महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के वसई में दास्तान ए काबुल’ की लीड अभिनेत्री (Actress ) तुनिशा शर्मा ( Tunisha Sharma) ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली। उनका शव मेकअप रूम में पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक तुनिशा अपने सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में थीं। वहीं अपना शॉट देने के बाद जब शीजान अपने मेकअप रूम में लौटे तो उनका रूम लॉक था। जिसके बाद तुनिशा को बार-बार आवाज लगाई गई। इसके बाद भी गेट न खुलने परदरवाजा तोड़ा गया और तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया।
वहीं तुनिशा शर्मा की मौत पर उनकी मां ने अभिनेता शीजान मोहम्मद खान पर आरोप लगाया है। बता दें कि तुनिशा शर्मा की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। मां का कहना है कि शीजान से पीड़ित हो कर तुनिशा ने आत्महत्या की है।
बता दें कि तुनिशा( Tunisha Sharma) की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ सीरियल से डेब्यू किया था।

इस दुनिया को अलविदा कहने से महज 6 घंटे पहले ही तुनिषा ने सोशल मीडिया पर सेट से ही एक पोस्ट किया था। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, कभी रुकते नहीं हैं। कुछ समय पहले ही सामने आई पोस्ट को देखकर कोई यकीन नहीं करता की जिंदगी के बारे में इतनी पॉजिटिव सोच रखने वाली तुनिषा ने आखिर जिंदगी के सामने यूं कैसे हार मान ली और मौत को गले लगा लिया। ऐसे कई सवाल अब बस लोगों के जहन में रह गए हैं।
जानकारी के मुताबिक तुनिशा शर्मा, एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि उनके सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ-विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस की फिल्मों में भी तुनिशा शर्मा नजर आ चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक, तुनिशा इस वक्त सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में अहम किरदार निभा रही थीं। वह इस सीरियल में शहजादी मरियम बनी थीं। इसके अलावा वह फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थीं। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने कटरीना कैफ की किशोरावस्था का किरदार निभाया था। इसके अलावा ‘इंटरनेट वाला लव’ सीरियल में तनिशा का किरदार काफी पसंद किया गया था।
तुनिशा शर्मा ( Tunisha Sharma) काफी खुशमिजाज स्वभाव की थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। हमेशा सेट पर खुश रहने वाली तुनिशा के इस तरह से अचानक सुसाइड कर लेने से फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में हैं।