Saturday, April 19, 2025

Chhattisgarh, Crime, Entertainment, News, Social Media

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘लीना नागवंशी’फांसी लगा कर ली आत्महत्या,क्रिसमस पर रील बनाई, अगले दिन फंदे से लटका मिला शव

A 22-year-old social media influencer Leena Nagwanshi died by suicide by hanging herself in her home in Raigarh.

  के रायगढ़( Raigarh ) में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi ) ने  फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार को घर की छत पर ही फंदे से लटका हुआ मिला है। लीना से मरने से एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना क्रिसमस रील अपलोड किया था। अभी तक उसकी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकरी के मुताबिक, चक्रधर के केलो विहार कॉलोनी निवासी एचआर नागवंशी अंबिकापुर के वरिष्ठ सहाकारिता निरीक्षक हैं। उनकी तीन बच्चों में सबसे छोटी लीना (Leena Nagwanshi )( 22 )बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को लीना अकेले ही घर में थी। उसकी मां बाजार गई हुई थी। जब वह लौटीं तो लीना अपने कमरे में नहीं थी। इस पर उन्होंने लीना को काफी आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद लीना (Leena Nagwanshi )की मां उसे तलाश करते हुए छत पर गईं तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर उन्होंने किसी तरह ब्रश की सहायता से दरवाजे को खोला और छत पर गईं। वहां लीना का शव पाइप से चुनरी के सहारे झूल रहा था। यह देखकर वह चिल्लाईं तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। साथ ही लीना के पिता को भी जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि लीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी। उसके वहां 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह काफी रील्स बनाती थी। बताया जा रहा है कि वह काफी बिंदास स्वभाव की लड़की थी। फिलहाल लीना ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। पुलिस ने लीना का मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही लीना के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। लीना रायगढ़ में काफी फेमस थी।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.