Friday, September 20, 2024

INDIA, Madhya Pradesh, News, Religion, Socio-Cultural, States

Madhya Pradesh : नए साल पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंची 6.5 लाख श्रद्धालुओं रिकार्ड तोड़़ भीड़

6.5 lakh devotees break record at Mahakal Templein Ujjain on New Year's Day

 6.5 lakh devotees break record at Mahakal Templein Ujjain on New Year's Day नए साल पर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक के    (   में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने बाबा महाकाल के दर्शनों के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पहले दिन ही अनुमान से ज्यादा लगभग 6.5 लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। प्रशासन को नववर्ष पर दर्शन के लिए पांच लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा आज शाम को लगभग 6.5 लाख पर पहुंच गया।

नई व्यवस्था से भक्तों को 40 मिनट में दर्शन कराए जा रहे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ने कई बार व्यवस्थाएं बदलना पड़ीं। सुबह भस्म आरती के साथ महाकाल मंदिर  (  Mahakal Temple )  में दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद सामान्य दर्शनों का सिलसिला लगातार बढ़ता गया। जिस पर नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं की कतार भी महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय से लगाई गई। यहां से श्रद्धालु प्रवेश कर गणेश मंडपम से दर्शन करते हुए महाकाल लोक में बने निर्गम द्वार से बाहर निकाले गए। इसी तरह 250 रुपये शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले श्रद्धालु महाकाल थाने के पीछे से प्रवेश कर बड़ा गणेश की गली होते हुए गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया गया।

बाबा महाकाल के दर्शन और श्री महाकाल लोक देखने आने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहनों के कारण बेगमबाग, जयसिंहपुरा, इंदौर रोड, हरिफाटक ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बनी रही। महाकाल आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए कर्कराज मंदिर की ओर बनी पार्किंग तक वाहन नही पहुंच सके। वहीं महाकाल मंदिर  (  Mahakal Temple ) की ओर जाने वाले प्रमुख बाजार क्षेत्र में स्थानीय वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रही। वही रेलवे स्टेशन पर उज्जैन की ओर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा प्रतिदिन चलने वाली लोकल ट्रेनों में भी भीड़ का सैलाब ही दिखाई दिया।

पुलिस विभाग ने भी नए साल में अनुमान से ज्यादा भीड़ होने की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की थीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के चारों ओर ड्रोन से निगरानी की गई। इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था और महाकाल मंदिर की सुरक्षा में भी 350 जवानों को तैनात किया गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels