Friday, September 20, 2024

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कासगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के ऊपर बंदर से चप्पल छुड़ाने के लिये चढ़ा युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जिन्दा जला

Man touches OHE line and burns to death after climbing atop railway bogie at Kasganj railway station

Man touches OHE line and burns to death after climbing atop railway bogie at Kasganj railway station  (  के   (  ) रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को खौफनाक हादसे में ट्रेन की बोगी पर चढ़ा एक युवक ओएचई लाइन के करंट से जिंदा जल गया।

इस  हादसे की वजह एक बंदर बना। बंदर एक महिला यात्री की चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया था। युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा था। ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। बोगी पर युवक को जिंदा जलता देख यात्री सहम गए। ओएचई का करंट बंद होने तक करीब 15 मिनट तक युवक जलता रहा। आग बुझाने के बाद युवक का जला हुआ शव नीचे उतारा गया।

यह हादसा कासगंज ( Kasganj ) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन संख्या 05349 कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस में शाम करीब पौने चार बजे हुआ। यह ट्रेन साढ़े पांच बजे कासगंज से रवाना होती है। ट्रेन पहले से ही प्लेटफार्म पर खड़ी थी। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बैठी एक महिला यात्री की चप्पल बंदर ले गया और ट्रेन की बोगी संख्या एनई 153410 पर चढ़ गया। महिला यात्री को परेशान होता देख रेलवे स्टेशन पर खान पान की सामग्री बेचने वाला युवक अशोक (26) पुत्र नन्नूमल निवासी शेरनाथ मंदिर वाली गली बंदर से चप्पल छुड़ाने के लिए ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया।

ट्रेन की बोगी पर चढ़ते ही युवक ओएचई के करंट की चपेट में आ गया। करंट के तेज झटके के साथ ही युवक का शरीर धूं धूं कर जलने लगा। युवक की चीख निकलते ही यात्रियों की नजर जलते युवक पर पड़ी। यात्री इस खौफनाक मंजर को देखकर सहम गए। पूरे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के अन्य अधिकारी आ गए। आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक के शरीर में लगी आग बुझाने के बाद शव उतारा गया।

कासगंज ( Kasganj ) रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि बंदर से चप्पल छुड़ाने के चक्कर में युवक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया और ओएचई की चपेट में आ गया। जिससे युवक जल गया। उसकी मौत हो गई। ओएचई की सप्लाई बंद करके बचाव कार्य किया गया। वहीं हादसे के बाद विद्युत आपूर्ति बंद होने से ट्रेन संख्या 15037 जोकि कानपुर से कासगंज आती है, उसे बघारी कला स्टेशंन के नजदीक रोक दिया गया। यह ट्रेन करीब 35 मिनट खड़ी रही। विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.