Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Politics, Religion, Tripura

Tripura: त्रिपुरा में अमित शाह का बड़ा एलान,1 जनवरी 2024 को बन जाएगा भव्य रामलला का मंदिर

Ram Mandir to be ready by Jan 1 next year Home minister Amit Shah

( Tripura ) में भाजपा की जन विश्वास यात्रा की सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने   ( )  में    ( निर्माण की तारीख का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- 1 जनवरी 2024 तक मंदिर तैयार हो जाएगा। उन्होंने त्रिपुरा के लोगों से टिकट बुक कराने के लिए भी कहा।

  ( )  बोले- 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान में भाजपा का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे। वे रोज पूछते थे- मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे। तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ, तब से कांग्रेसी इसको कार्ट में उलझा रहे थे। मोदी जी आए एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने उसी दिन राम मंदिर (Ram Temple) का भूमि पूजन पूरा कर मंदिर निर्माण शुरू कराया। 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर तैयार मिलेगा।

सिर्फ राम मंदिर (Ram Temple) नहीं, एकाध साल दो साल जाने दीजिए मां त्रिपुर सुंदरी का मंदिर भी ऐसा भव्य बनेगा कि पूरी दुनिया यहां देखने आएगी। काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बनाया, महाकाल का कॉरिडोर बनाया। सोमनाथ और अंबा जी का मंदिर सोने का हो रहा है। मां विंध्यवासिनी का मंदिर नया बन रहा है।

गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए कानूनी लड़ाई 135 सालों से ज्यादा लंबी चली है। 15वीं सदी से चली आ रही इस लड़ाई पर साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विराम लगा दिया था।

तय अनुमान के मुताबिक अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर को अगले आठ महीने के भीतर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति से जुड़े  सदस्य बताते हैं कि रामलला मंदिर का निर्माण वक्त से पहले पूरा हो जाएगा। वह कहते हैं कि अमित शाह ने गुरुवार को त्रिपुरा में जो एलान किया है उस तारीख में गगनचुंबी रामलला का मंदिर अयोध्या में पूरे विश्व को खड़ा हुआ दिखाई देगा। दरअसल राम मंदिर को लेकर प्रयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण से जुड़ी संस्था के सूत्र बताते हैं कि मंदिर निर्माण की जिस तरीके से तेजी चल रही है उससे तय वक्त से तीन महीने पहले ही मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा।

#WATCH | Congress hindered the construction of Ram Temple in courts…After the SC verdict came, Modiji began the construction of the temple…Ram Temple will be ready on 1st January 2024: Union Home minister Amit Shah in Tripura pic.twitter.com/d7lZ8eegwS

— ANI (@ANI) January 5, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels