Friday, September 20, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

कासगंज के ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की गाजियाबाद पुलिस की पिटाई से मौत,चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज , अखिलेश बोले-पुलिस निर्दोषों की हत्या कर रही

3 Ghaziabad cops charged with beating Kasganj native auto driver Dharmpal Yadav to death

3 Ghaziabad cops charged with beating Kasganj native auto driver Dharmpal Yadav to deathउत्तर प्रदेश के जिला   ( ) में ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की कथित तौर पर पुलिस पिटाई से मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। कनावनी चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार व 2 कॉन्स्टेबल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC-304) का केस दर्ज कर लिया गया है। इधर, अखिलेश यादव ने इस प्रकरण को शर्मनाक बताते हुए एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा,”UP पुलिस निर्दोषों की हत्या कर रही है।”

25 साल के धर्मपाल यादव मूल रूप से जिला कासगंज में अमापुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला बांस के रहने वाले थे। वो परिवार के साथ गाजियाबाद  (Ghaziabad ) में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव में रहता था। धर्मपाल यहां ऑटो चलाता था। बहनोई अरविंद यादव के अनुसार, रविवार रात 10 बजे धर्मपाल ऑटो से घर लौट रहा था। रास्ते में एक साइकिल से टक्कर हो गई। इसके बाद कनावनी चौकी की पुलिस धर्मपाल को ले गई। उसको खूब पीटा। रात डेढ़ बजे पुलिस ने धर्मपाल को बेहोशी की अवस्था में परिजनों के सुपुर्द किया और उसके 30 मिनट बाद ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिटाई से मौत हुई है। इसे लेकर सोमवार को दिनभर हंगामा भी चला।

इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सोमवार रात कनावनी चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व दो कांस्टेबलों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।डीसीपी दीक्षा शर्मा का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा हॉस्पिटल इमरजेंसी की CCTV देखी जा रही है, जिसके अंदर धर्मपाल को पीटने का आरोप लगा है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

कासगंज के थाना अमापुर क्षेत्र के गांव नगला बांस में रहने वाले धर्मपाल यहां किराये पर रहता था। उसके परिवार में पत्नी पूनन, बेटी कामना (सात), तनु (छह) व बेटा रिषभ (तीन) हैं। धर्मपाल की मौत से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों ने पुलिस से सवाल किया कि धर्मपाल के परिवार का पोषण अब कैसे होगा?

#PoliceCommissionerateGhaziabad

थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में दिनांक 08.01.23 की रात्रि में ऑटो चालक व साइकिल सवार के बीच हुए एक्सीडेंट के उपरांत दिनांक 09.01.23 की सुबह ऑटो चालक की मृत्यु के संबंध में डीसीपी ट्रांस हिंडन की वीडियो बाइट व विवरण।@Uppolice pic.twitter.com/d5f4FEu8fj

— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 9, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels