Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Rajasthan, States

Rajasthan:राजस्थान में महिला अफसर पूजा मीणा ने आईएएस पवन अरोड़ा पर लगाए सेक्स रैकेट चलाने के आरोप,गहलोत के मंत्री को भी घेरा,पवन  बोले- बातें बेबुनियाद

Rajasthan officer Pooja Meena alleges IAS Pawan Arora runs a sex racket, Arora calls it a baseless charge

Rajasthan officer Pooja Meena alleges IAS Pawan Arora runs a sex racket, Arora calls it a baseless charge (  ) के  आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा( IAS Pawan Arora ) पर महिला अफसर पूजा मीणा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पूजा मीणा ( Pooja Meena ) का आरोप है कि अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं और उन्हें प्रताड़ित भी करते हैं। राजस्थान की पूरी अफसरशाही इन गंभीर आरोपों से हिल गई है। पूजा मीणा ने शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर भी आईएएस अफसर पवन अरोड़ा को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, आईएएस अरोड़ा ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

पूजा मीणा ( Pooja Meena ) राजस्थान प्रशासनिक सेवा ( RAS ) की  अधिकारी हैं। वे झालावाड़ जिले की नगर परिषद आयुक्त थीं। वहां से उनका तबादला किया जा चुका है। अभी वे अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) हैं यानी नई पदस्थापना के आदेशों की प्रतीक्षा में हैं। वहीं, पवन अरोड़ा शहरी निकाय विभाग (डीएलबी) के निदेशक रह चुके हैं। वर्तमान में वे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त हैं।
दरअसल राजस्थान से आरएएस पूजा मीणा ( Pooja Meena ) लगातर तबादलों से परेशान हो गई।नौ जनवरी को नगर परिषद झालावाड़ में आयुक्त पद से पूजा मीणा का तबादला नागौर नगर परिषद में आयुक्त के पद पर कर दिया गया। फिर उसी दिन आदेश में संशोधन कर उन्हें नई पदस्थापना के आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए निदेशालय में भेज दिया गया। एक ही दिन में दो तबादला आदेश जारी होने के बाद पूजा मीणा ने ये आरोप लगाए हैं। हालांकि, 10 जनवरी को एक और नया तबादला आदेश निकाल कर उन्हें जयपुर हैरिटेज नगर निगम में उपायुक्त पद पर पोस्टिंग दे दी गई।
इस घटनाक्रम को लेकर वे गुस्सा और भावुक दोनो हो गई, फिर मीडिया के सामने भडास निकाल दी। पूजा ने आईएएस पवन अरोड़ा और आईएएस  हृदेश कुमार शर्मा पर बड़े आरोप लगाए हैं महिला अधिकारी का कहना है कि उन्हें मंत्री धारीवाल आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा के कहने पर जानबूझकर परेशान कर रहे हैं।
पूजा मीणा ने बताया, ”आईएएस पवन अरोड़ा ( IAS Pawan Arora ) बहुत गंदे आदमी हैं। वे राजस्थान सरकार के सबसे बदमाश आदमी हैं। पवन अरोड़ा मुझे प्रताड़ित करते हैं। जब वे डीएलबी डिपार्टमेंट में थे, तभी से महिलाओं का ग्रुप बना रखा था और डिपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चला रखा था।”
16 दिन पहले ही पूजा मीणा को झालावाड़ नगर परिषद के आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन 9 जनवरी 2023 को अचानक दो बार हुए तबादलों के ताबड़तोड़ क्रम के बाद पूजा मीडिया ने वर्तमान डीएलबी डायरेक्टर ह्रदयेश शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, पूजा मीणा के तबादले का आदेश हृदेश शर्मा ने ही निकाला है। पूजा मीणा ने रोते हुए राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी शांति धारीवाल के लिए कहा कि वे पवन अरोड़ा को संरक्षण देते हैं।
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.