Friday, September 20, 2024

Chandigarh, Elections, News, Politics

चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर समेत तीनों पदों पर भाजपा की जीत,’आप’ की हार,अनूप गुप्ता बने मेयर

BJP returns to Chandigarh Municipal Corporation after defeating AAP, captures all three posts including Mayor

BJP returns to Chandigarh Municipal Corporation after defeating AAP, captures all three posts including Mayor ( )नगर निगम के तीनों पदों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद पर आम आदमी पार्टी सिर्फ एक वोट से हार गई। मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 29 वोट पड़े। इसमें भाजपा को 15 और आप को 14 वोट मिले। कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई।

भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ ( Chandigarh) नगर निगम के नए मेयर बने हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर लाडी को सिर्फ 1 वोट से हरा दिया। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। भाजपा की जीत में एक वोट सांसद किरण खेर का भी रहा।

शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने वोट नहीं डाला। साल 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है। वहीं, साल 2016 से लगातार बीजेपी  का मेयर बनता आ रहा है।सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा को जीत हासिल हुई है। इसके चुनाव में भी कुल 29 वोट ही पड़े। भाजपा के कंवरजीत राणा को 15 वोट मिले। आप की तरुणा मेहता को 14 वोट मिले। वहीं, डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा के हरजीत सिंह ने आप  की सुमन शर्मा को हरा दिया।

कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की पहले ही साफ कर चुके हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस मेयर चुनावों से वॉकआउट कर चुकी है। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह विपक्ष में बैठ कर शहर की जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी। पार्टी के सभी 6 काउंसलर्स अभी तक आउट ऑफ स्टेशन हैं।

12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत AAP और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए टूर पर चली गई थी। इन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में डेरे लगाए थे।

पिछले साल भी बीजेपी ने चंडीगढ़ ( Chandigarh) नगर निगम के मेयर पद पर आप को महज एक वोट से हराकर जीत हासिल की थी।  दोनों पार्टियों को 14-14 वोट मिले थे।  हालांकि, आप उम्मीदवार अंजू कात्याल के एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया था। जिससे भाजपा की सरबजीत कौर के लिए निगम में शीर्ष कुर्सी पर कब्जा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels