Friday, September 20, 2024

Education, News, Politics, Religion, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंचीं छात्राओं को कॉलेज ने नहीं दी एंट्री, प्रिंसिपल बोले – कॉलेज में ड्रेस कोड लागू है

Burka-clad students refused entry in Moradabad Hindu PG college. Principal claims Burka violates dress code.

Burka-clad students refused entry in Moradabad Hindu PG college. Principal claims Burka violates dress code. (  के   ( ) जिले के हिंदू पीजी कॉलेज (  Hindu PG college )  में गुरुवार सुबह बुर्का पहनकर पहुंचीं छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई। उन्हें ड्रेस कोड का हवाला देकर कॉलेज के गेट पर रोक दिया गया। इसके बाद कॉलेज गेट पर हंगामा हो गया। छात्राएं भड़क गईं। कहा- बुर्का पहनना हमारा अधिकार है।

दरअसल, हिंदू पीजी कॉलेज (  Hindu PG college )ने पहली बार 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया है। ठंड के कारण अब तक स्कूल-कॉलेज बंद थे। कॉलेज खुले तो विवाद हो गया।कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने से नाराज छात्राएं वहीं खड़ी रहीं। कुछ देर में सपा छात्र सभा के पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज गेट पर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत और चीफ प्रॉक्टर डॉ. एपी सिंह बाहर आए। उनकी सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों से नोक-झोंक हो गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, कॉलेज प्रशासन ड्रेस कोड के मामले में पूरी सख्ती से अड़ा है।

प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य पर आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन भाजपा की विचारधारा चला रहा है। इस पर प्राचार्य का जवाब था कि यह किसी पार्टी कि नहीं बल्कि अनुशासन की विचार धारा है। कुछ माह पहले प्रोफेसर डॉ. एनयू खान पर हुए हमले के बाद यह मुद्दा उठाया गया कि कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

इससे असमाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि कुछ अज्ञात युवकों ने कॉलेज के गेट पर प्रोफेसर डॉ. खान पर दो बार हमला किया था। सीसीटीवी के आधार पर युवकों को पकड़ा गया था। वे युवक विद्यार्थी नहीं थे।

पहली जनवरी से ड्रेस कोड लागू करने के बाद से हिंदू कॉलेज (  Hindu PG college )में गेट पर चेकिंग की जा रही है। बिना यूनिफॉर्म वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी व्यवस्था के तहत बुधवार दोपहर गेट पर मौजूद महिला प्रोफेसर ने बुर्का पहनकर आईं कुछ लड़कियों को रोक लिया। वे खुद को छात्रा बताते हुए परिसर में प्रवेश दिए जाने की मांग करने लगीं। प्रोफेसर ने ड्रेस कोड के नियम पर सख्ती जरूरी बताई। दोनों के अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहने से अन्य छात्र-छात्राएं व प्रोफेसर भी वहां जमा हो गए।
इस बीच समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी कुछ पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंच गए। बुर्के के साथ छात्राओं को प्रवेश देने की मांग के साथ छात्र सभा ने धरना शुरू कर दिया। कॉलेज में नारेबाजी और हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। एसपी सागर जैन ने समझाकर छात्र सभा की टीम से प्राचार्य को ज्ञापन दिलाया। इसके बाद धरना खत्म हुआ और स्थिति सामान्य हुई। करीब आधे घंटे की रस्साकशी के बाद बुर्के वाली छात्राओं को वापस लौटना पड़ा।

हिंदू पीजी कॉलेज(  Hindu PG college ) मुरादाबाद मंडल का सबसे बड़ा कॉलेज है। 1911 से ये जूनियर हाईस्कूल था, 1916 में हाईस्कूल हुआ। 1937 में इंटरमीडिएट और 1949 में ग्रेजुएट कॉलेज बना। अगले साल 1950 में पीजी कॉलेज बना।यहां करीब 12000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में बरेली कॉलेज के बाद मुरादाबाद का हिंदू पीजी कॉलेज दूसरे नंबर पर आता है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels