Monday, April 21, 2025

Business, INDIA, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आने वाले दिनों में कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,वाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने जताई ऐसी उम्मीद

Petroleum Minister Hardeep Singh Puri urges oil companies to reduce petrol, diesel prices 'if int'l prices under control'

  ()  पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आने वाले दिनों     की कीमतें कम होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने तेल कंपनियों से अनुरोध किया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करें। इसके साथ ही उन्होंने कुछ राज्य सरकारों पर निशाना भी साधा है। कहा कि कुछ राज्य सरकारों ने टैक्स कम नहीं किया है। इस वजह से तेल की कीमत अधिक है।

रविवार को वाराणसी  (Varanasi) के  नमो घाट पर पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुकाबले गैर भाजपा शासित राज्यों में तेल की कीमतों में करीब 10 रुपये का अंतर है। केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 और मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी।  इसके बावजूद कुछ राज्य सरकारों ने वैट कम नहीं किया। अब भी तेल की कीमतें अधिक हैं

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की अपील की है। उन्होंने रविवार को कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं। तेल कंपनियां भी अब घाटे से उबर चुकी हैं, ऐसे में मेरा अनुरोध है कि कंपनियां  पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel )  के दाम कम करें।

तेल कंपनियों की अंडर-रिकवरी बंद हो गई है तो वे भारत में भी तेल की कीमतें कम करें। रूस- यूक्रेन युद्ध ने जब दुनिया में तेल के दामों में आग लगा दी थी, उस दौरान भी देश में  पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel )  के मूल्य नियंत्रित थे। सरकार देश की विकास की दर को बढ़ाने के लिए विदेशों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहेगी।

देश में भी ऊर्जा उत्पादन के सतत प्रयास हो रहे हैं। ऊर्जा जरूरतों से ही देश के विकास को मापा जाता है। जो देश जितना ज्यादा ऊर्जा खर्च करता है, वहां विकास की दर उतनी ही अधिक होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। केंद्र सरकार के फैसलों ने विकास दर को बढ़ा दिया है।

ऊर्जा जरूरतें भी बढ़ी हैं और खपत को पूरा करने के लिए नए औद्योगिक संस्थान स्थापित हो रहे हैं। विदेशी निवेशक भी आ रहे हैं। करीब सौ 100 से अधिक देशी-विदेशी निवेशक काशी पहुंचे हैं। विचार विमर्श चल रहा है। हरित ऊर्जा, बायो, सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की योजना है। प्रदेश सरकार भी ऊर्जा योजनाओं को रूप दे रही है।

I request the oil companies that If the international oil prices are in control & under-recovery of their companies have stopped then reduce the oil prices in India also: Hardeep Singh Puri, Petroleum Minister pic.twitter.com/ILyIHcPg4a

— ANI (@ANI) January 22, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels