Sunday, April 20, 2025

Accident, Health, INDIA, Jharkhand, News

Jharkhand :धनबाद के प्रसिद्ध डॉ. आर सी हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर हाजरा दंपति सहित 6 लोगों की मौत,सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Doctor couple among 6 killed in massive fire at Hazra Hospital in Jharkhand's Dhanbad

Doctor couple among 6 killed in massive fire at Hazra Hospital in Jharkhand's Dhanbad  ) के  ) जिले  के प्रसिद्ध डॉ . आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल( Hazra Hospital ), में शनिवार की देर रात आग लगने से हाजरा परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो अतिथि शामिल हैं। सभी की मौत आग से जलकर नहीं, बल्कि जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है।

डॉ.  विकास हाजरा अस्पताल ( Hazra Hospital ),के संस्थापकडॉ . आरसी हाजरा  के पुत्र एवं डॉ. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। इसमें राहत की बात यह है कि अस्‍पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना पाकर बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन टीम पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल पहुंची। सभी शवों को निकालकर एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्‍पताल) भेज दिया गया है। बुरी तरह से गंभीर चार लोगों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल एवं डा. हाजरा का आवास एक ही साथ है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। घर के अंदर सभी लोग गहरी नींद में थे। अस्पताल कर्मियों ने करीब ढाई बजे बैंकमोड़ थाना एवं अग्निशमन दल को सूचना दी। अल सुबह करीब दो बजकर 45 मिनट पर दमकल टीम मौके पर पहुंची।

दलकल की टीम अस्पताल से सटे एक अपार्टमेंट में भी आग बुझाने के काम में जुट गई। किसी तरह टीम के सदस्य डा. हाजरा के घर के अंदर तक पहुंचे। उस वक्त तक डा. विकास हाजरा ( Dr Vikas Hazra)  की सांसे चल रही थीं। उन्हें वहां से निकालकर हाजरा अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आग बुझाने में दमकल कर्मी मनीष कुमार भी झुलस गए हैं। इधर डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह समेत बैंकमोड़ थाना की पूरी टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई है।

हाजरा अस्पताल ( Hazra Hospital ),के एक कर्मचारी बंटी कुमार ने बताया कि रात 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तीन मंजिले इमारत में डॉक्टर दंपत्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। शॉर्ट सर्किट तीसरी मंजिल के गलियारे में हुई। इसके बाद डॉ. विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा( Dr Prema Hazra)के कमरे में भारी धुआं भर गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर उनके भगिना सोहेल समेत चार अन्य सदस्य आए थे, जो तीसरी मंजिल पर थे। सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। धुआं भरने से सभी की मौत घर में ही हो गई। अल सुबह 3:30 पर सभी शवों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद सभी शवों को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad. pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW

— ANI (@ANI) January 28, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels