गुजरात ( Gujarat) में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (Gujarat Panchayat Junior Clerk recruitment exam) पेपर लीक होने के बाद स्थगित कर दी गई है। परीक्षा बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि कनिष्ठ लिपिक (प्रशासनिक/लेखा) की परीक्षा 29 जनवरी को विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होनी थी। रविवार सुबह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ पर एक कॉपी और प्रश्न पत्र जब्त किया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उन्हें परीक्षा केंद्रों पर नहीं जाने की सूचना दी। इस मामले में गुजरात एटीएस की जांच जारी है,अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुजरात में पेपर लीक मामले में गुस्साए छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परीक्षार्थी पेपर लीक होने से आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं।
गुजरात पंचायत सेवाएं चयन बोर्ड (जीपीएसएसबी) ने आज, 29 जनवरी 2023 को होने वाली पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (Gujarat Panchayat Junior Clerk recruitment exam) को रद्द कर दिया है। बोर्ड द्वारा पंचायत जूनियर क्लर्क परीक्षा को लेकर अधिसूचना रविवार, 29 जनवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, gpssb.gujarat.gov.in पर जारी की।
गुजरात एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से पांच गुजरात के ही रहने वाले हैं। हैदराबाद, उड़ीसा, मद्रास में एटीएस की जांच जारी है, जल्द ही मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कोरोना के दो साल बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पंचायत सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आज पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (Gujarat Panchayat Junior Clerk recruitment exam) के कुल 1 हजार 185 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी थी। इसके लिए प्रदेश भर में 9 लाख 53 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। यह परीक्षा 2 हजार 995 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी।
Gujarat Panchayat Junior Clerk recruitment exam postponed due to paper leak
Read @ANI Story | https://t.co/DmlC814Clj#Paperleak #Gujarat #Exam pic.twitter.com/F6n0YzPR9C
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023