Monday, April 21, 2025

Delhi, Finance, INDIA

Budget 2023:बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 8 साल बाद बढ़ी,सात लाख रुपये तक की इनकम अब टैक्स फ्री,युवाओं-रोजगार के लिए अहम ऐलान

Budget brings relief to tax payers after 8 years. Income-tax free slab raised to 7 lakhs

Budget brings relief to tax payers after 8 years. Income-tax free slab raised to 7 lakhsदेश की  ( )  ने बुधवार को केंद्रीय   ( ) पेश किया। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट ( Budget ) था। बजट की शुरुआत जैसे ही हुई देश में हलचल मच गई। सभी लोग अपने टीवी और मोबाइल में व्यस्त हो गए। आखिर तक आम आदमी को उम्मीद बनी रही कि बजट में उसके लिए कुछ खास होगा। इस बार का बजट कई मुद्दों को ध्यान में रखकर पेश किया गया।  वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए। जिसमें टैक्स कटौती समेत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी गई।

सीतारमण का ये 5वां और देश का 75वां बजट( )  है। उन्होंने इस बार पहले की तुलना में कम समय लिया। इस बार का भाषण महज 1 घंटे 27 मिनट का था।इस साल 9 राज्यों में और अगले साल देश का चुनाव है। इसका असर बजट भाषण में दिखा। सीतारमण ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना और युद्ध के चलते मंदी की राह पर है, तब भारत की ग्रोथ बाकी देशों के मुकाबले मजबूत है।

 केंद्रीय  बजट ( Budget)  में  वित्तमंत्री ने एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक के सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रुपए तक की थी।अभी सालाना पांच लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते। इस स्तर को नई कर व्यवस्था में सात लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है।साल 2020 में पर्सनल टैक्स की छूट में छह दरें जो दी गई थीं, इसे घटा कर पांच स्तर तक किया जाएगा।

नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है। पहले ये 5 लाख रुपए थी। बजट में सैलरीड क्लास को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है। यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसको ऐसे समझें… 7.5 लाख रुपए सैलरी पर पहले 50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन घटा लें। बचे 7 लाख रुपए। 7 लाख रुपए होते ही आप रिबेट के दायरे में आ जाएंगे और पूरी टैक्स छूट मिल जाएगी।

वहीं महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना भी शुरू की जाएगी। किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए भी कई बड़े एलान किए गए।आम बजट से पहले शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 1076 अंक, निफ्टी 264 अंक बढ़ा। वहीं वित्तमंत्री ने कहा – मुफ्त राशन योजना एक वर्ष जारी रहेगी जिस पर 2 लाख करोड़ खर्च आएगा। युवाओं को पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास सम्मान योजना से जोड़ा जाएगा। कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। कृषि निधि योजना शुरू की जाएगी। किसानों के लिए विशेष फंड की योजना, AAF योजना लाई जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। आवश्यक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थायी खाता संख्या रखने के लिए पैन का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान्य पहचानकर्ता के रूप में किया जाएगा।

टीवी सस्ते होंगे। वजह पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है। मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। हीरों की कीमतें कम होंगी। मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की गई है। सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ाया गया, ये महंगी होगी। चांदी से बने आइटम्स महंगे होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है।

Finance Minister @nsitharaman Ji is presenting the Union Budget in Parliament. Do watch. https://t.co/6Cpi03g6vJ

— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels