Sunday, April 20, 2025

INDIA, News, Rajasthan, Religion, Socio-Cultural, States

Rajasthan: 85 दिन से बंद प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर अब श्रृद्धालुओ के लिये सोमवार सायं से खुलेगा

Closed since 85 days, famous Khatushyam temple to open for devotees from Monday evening.

Closed since 85 days, famous Khatushyam temple to open for devotees from Monday evening.देश के लाखों भक्तों की आस्था केन्द्र  के  )   जिले में स्थित  (  ) 85 दिन बाद सोमवार सांय से दर्शन के लिये खोल दिया जायेगा विदित रहे कि खाटू श्याम मंदिर 13 नवंबर से बंद है।मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। 2 महीने से ज्यादा समय तक खाटू कस्बे में कई विकास कार्य हुए।

22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम ( Khatu Shyam Temple )का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है, जो 4 मार्च को खत्म होगा। ऐसे में अब मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर के में दर्शन करेंगे।

खाटू कस्बे में इस बार 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है। पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर किया गया है। पहले यहां केवल 4 लाइन थीं। लाइन बढ़ने से श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा खाटू कस्बे में कई आम रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इससे यहां भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके। बाबा खाटू श्याम के मासिक मेले के दौरान 8 अगस्त को भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।

मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्याम सिंह के मुताबिक, हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है। देश-विदेश से करीब 20 से 25 लाख भक्त श्याम बाबा का दर्शन करने आते हैं। हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को मासिक मेले का आयोजन भी किया जाता है। भक्तों की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने श्याम भक्तों को सुलभ और सुगम दर्शन करवाने के लिए मंदिर क्षेत्र में कई बदलाव किए हैं हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा।

75 फीट ग्राउंड के एंड में पहले जो इंक्वायरी सेंटर बना हुआ था उसे मंदिर चौक के बाहर ही शिफ्ट किया गया है ताकि श्रद्धालु बिना भीड़ में घुसे इंक्वायरी सेंटर से जानकारी ले सकें। कस्बे में कई सड़कों पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है। इसके अलावा लखदातार ग्राउंड में श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में अब लखदातार ग्राउंड में टीनशेड लगाया गया है। रींगस रोड पर 4 किलोमीटर का पैदल मार्ग बनाया गया है, जिससे मेले के अलावा अन्य दिनों में भी पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षा हो। हालांकि खाटू श्याम कस्बे में कुछ सड़कों का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया। इन्हें काम चलाने भर के लिए बना दिया गया है।

खाटू श्याम जी  मंदिर ( Khatu Shyam Temple )का लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही खाटू कस्बे में करीब 1100 आरएसी, पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। इन्होंने रविवार से ही अपने पॉइंट्स पर ड्यूटी शुरू दी है। इसमें आरएसी और पुलिस के जवानों की दो पारियों में 12-12 घंटे की ड्यूटी होगी। होमगार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से तीन पारी हैं। मंदिर खुलने के साथ भीड़ बढ़ने पर जाब्ता बढ़ा दिया जाएगा। मेले के दौरान करीब 3000 से 4000 सुरक्षा व्यवस्था जवान संभालते हैं। इस बार यदि भीड़ बढ़ती है तो यह संख्या बढ़ाई भी जाएगी।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.