अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है तो लखनऊ ( Lucknow) में योगी आदित्यनाथ सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट से पहले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Lucknow Airport ) के बाहर लक्ष्मण जी की प्रतिमा सोमवार को स्थापित कर दी गई है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही रुद्र मुद्रा में लक्ष्मण प्रतिमा को देखना अद्भुत होगा। इस प्रतिमा को नोएडा में विख्यात मूर्तिकार राम सुतार व उनके बेटे अनिल सुतार ने तैयार किया है।
इस 12 फीट ऊंची प्रतिमा को छह फीट ऊंचे पैडस्टल पर लगाया गया है। इस तरह इसकी जमीन से कुल ऊंचाई 18 फीट हो गई है। प्रतिमा को स्थापित करने का काम सोमवार सुबह शुरू किया गया। प्रतिमा में लक्ष्मणजी धनुष-बाण हाथ में लिए हैं। पीठ पर तरकश भी है। वनगमन के समय की इस प्रतिमा को वनवासी की वेशभूषा के साथ ही बनाया गया है। इसे कांस्य धातु से तैयार किया गया है।
इसका रंग कांस्य धातु के प्राकृतिक रंग में ही रखा गया है। रुद्र मुद्रा और कांस्य धातु का प्राकृतिक रंग ही इस प्रतिमा की खूबी है। लखनऊ एयरपोर्ट ( Lucknow Airport ) के बाहर मौजूद रोटरी पर यह लक्ष्मण प्रतिमा लगाई गई है। ऐसे में कानपुर रोड और एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर दोनों तरफ जाने पर मेहमानों को यह दिखाई देगी। इसका कुल वजन करीब 1.5 टन है।
जी- 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को संवारने पर करीब 126 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इससे सड़कें बनाने के साथ रेलिंग, डिवाइडर, हॉर्टिकल्चर, सजावटी लाइटें लगाई जा रही हैं। एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए सहित आधा दर्जन विभाग शहर में विकास कार्य करा रहे हैं। शहीद पथ, लोहिया पथ के अलावा हुसैनाबाद क्षेत्र के रूट पर महात्मा गांधी मार्ग को संवारने का काम प्राथमिकता पर है।
लखनऊ: G20 को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां जोरों पर
विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा लखनऊ
लखनऊ में भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी की प्रतिमा लगाई गई ।#Lucknow #G20Summit #UttarPradesh @UPGovt @UPGovt pic.twitter.com/Buat5tRh0Q
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) February 6, 2023