Friday, September 20, 2024

Earthquake, News, World

तुर्किये में मलबे में फंसी छह साल की बच्ची के लिए NDRF की टीम बन गई फरिश्ता गृह मंत्री ने साझा किया वीडियो

India's NDRF team rescues 6-year-old girl from debris in quake-hit Turkey, Amit Shah lauds NDRF

से  अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप आने के बाद से ही कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई। ऐसे में भारत ने तुरंत अपना फर्ज निभाया और मेडिकल हेल्प समेत एनडीआरएफ( NDRF) और भारतीय सेना की टीम को तुर्की (Turkey) भेजा। भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवान दिन-रात तुर्की में लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। इस रेस्क्यू को ‘ऑपरेशन दोस्त'( Operation Dost) नाम दिया गया है। अब तुर्की से भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आएं हैं, जिन्हें देखकर हर भारतीय को इन जवानों पर नाज होगा।

भूकंप प्रभावित तुर्किये (Turkey)में एक नाबालिग लड़की की बच्ची की जान बचाने पर राष्ट्रीय रक्षा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सराहना करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, हमें अपनी एनडीआरएफ पर गर्व है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। तुर्किये (Turkey)में बचाव अभियान के दौरान एनडीआरएफ टीम-11 ने गाजियांटेप शहर में एक छह वर्षीय लड़की बेरेन की जान बचाई। तुर्किये और उसके पड़ोसी देश सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप से लोग बड़ी संख्या में प्रभावित हुए है।

एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन टीमें भेजी हैं। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।’

Proud of our NDRF.

In the rescue operations in Türkiye, Team IND-11 saved the life of a six-year-old girl, Beren, in Gaziantep city.

Under the guidance of PM @narendramodi, we are committed to making @NDRFHQ the world’s leading disaster response force. #OperationDost pic.twitter.com/NfvGZB24uK

— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels