Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Science & Technology

इसरो ने लॉन्च किया अपना सबसे छोटा रॉकेट एसएसएलवी-डी2,तीन उपग्रहों को कक्षाओं में स्थापित किया गया

ISRO launches new rocket SSLV-D2 from Sriharikota

ISRO launches new rocket SSLV-D2 from Sriharikotaभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  ( )   ने शुक्रवार को अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 (Small Sataellite Launch Vehicle) को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह लॉन्चिंग की गई। एसएसएलवी-डी2 ने सफलतापूर्वक तीनों सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तीनों सैटेलाइट को ऑर्बिट में सही जगह पहुंचाने के लिए टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसएसएलवी-डी1 के दौरान जब दिक्कतें आईं, हमने उनका विश्लेषण किया और जरूरी कदम उठाए और यह सुनिश्चित किया कि इस बार लॉन्चिंग सफल रहे।

इन तीनों सैटेलाइट्स को 450 किलोमीटर दूर सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित किया गया। इसरो ने बीते साल भी इसकी लॉन्चिंग की कोशिश की थी। लेकिन यह सफल साबित नहीं हुआ था। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के बाद तीनों टीमों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि तीनों सैटलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि SSLV-D1 में आई दिक्कतों को हमने तुरंत पहचान कर इसे ठीक किया और फिर तेजी से लॉन्चिंग पर काम किया गया।

इसरो के मुताबिक उसका सबसे छोटा नया रॉकेट एसएसएलवी-डी2 लॉन्च ऑन डिमांड की तकनीक पर काम करता है। यह पृथ्वी की निचली कक्षाओं में 500 किलोग्राम के उपग्रहों के प्रक्षेपण को पूरा करने की क्षमता रखता है। यानी कुल मिलाकर यह बहुत ही कम लागत के बावजूद यह अपने आपमें कई खूबियां संजोए हुए है। इसका वजन करीब 120 टन है। एसएसएलवी-डी2 की लंबाई 34 मीटर है। जबकि चौड़ाई की बात करें तो यह 2 मीटर है।

इसरो ने बीते साल अगस्त महीने की 9 तारीख को अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स को लॉन्च करने का प्रयास किया था। लेकिन इसरो को इसमें कामयाबी नहीं मिली थी। जहां SSLV की पहली उड़ान के बीच रॉकेट सैटेलाइट्स को गलत कक्षा में स्थापित कर रहा था। इसके पीछे सॉफ्टवेयर की कमी पाई गई थी। साथ ही दूसरे राउंड में रॉकेट के अलग होते वक्त कंपन महसूस किया गया था। यही कारण था कि इसरो ने SSLV की लॉन्चिंग को कैंसिल करने का फैसला लिया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels