Friday, September 20, 2024

Delhi, INDIA, News

Delhi: 13 राज्यों के राज्यपाल-एलजी बदले

Governors and LG of 13 states changed, Ramesh Bais in Maharashtra, Gulabchand Kataria in Assam, former SC Judge S Abdul Nazeer becomes Andhra Pradesh Governor
Governors and LG of 13 states changed, Ramesh Bais in Maharashtra, Gulabchand Kataria in Assam, former SC Judge S Abdul Nazeer becomes Andhra Pradesh Governor     )ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए 13 राज्यों के राज्यपाल( Governors )व एलजी में फेरबदल किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल ( Governor  )भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर करते हुए रमेश बैस को नया राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके अलावा लद्दाख के एलजी राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया है। उनकी जगह अरुणाचल के ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को लद्दाख का एलजी बनाया गया है।
वहीं, राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल ( Governor  )नियुक्त किया है। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड, गुलाब चंद कटारिया को असम, शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

राष्ट्रपति के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ( Governor  )के रूप में शिव प्रताप शुक्ल को नियुक्त किया गया है।आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया।मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया।बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया।हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

इसी साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इनमें पूर्वोत्तर के चार राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, हिंदी बेल्ट के तीन बड़े राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवंबर में चुनाव होने हैं। दक्षिण के कर्नाटक और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव हैं। जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाए गए लद्दाख में उपराज्यपाल (LG) की नियुक्ति की गई है।

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है।कटारिया को राज्यपाल ( Governor  )नियुक्त करने पर उदयपुर सहित प्रदेश भर में उनके प्रशंसकों ओर बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है। वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने फोन करके कटारिया को बधाई दी है।वहीं, कटारिया ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी। हालांकि, दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हालचाल जाने थे, लेकिन राज्यपाल बनने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

कटारिया की गिनती राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वे आरएसएस के स्वयंसेवक रहे, फिर जनसंघ में आए। जनसंघ बीजेपी के शुरुआती नेताओं में से कटारिया प्रमुख रहे हैं।कटारिया राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहने के साथ आठ बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं।

रमेश बैस छत्तीसगढ़ भाजपा के वेटेरन लीडर हैं। वे लगातार सात बार लोकसभा सांसद रहे हैं। इससे पहले वे त्रिपुरा और झारखंड के राज्यपाल ( Governor  )रह चुके हैं। अब उन्हें महाराष्ट्र की कमान सौंपी गई है।

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भी नया राज्यपाल मिला है। शिव प्रताप शुक्ल को यहां नियुक्ति दी गई है. उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले शिव प्रताप शुक्ला बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने भाजपा से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की थी. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें वित्त राज्यमंत्री बनाया गया था। वे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की जगह लेंगे. 13 जुलाई, 2021 को आर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने थे।

यूपी से तीन नेताओं को लिस्ट में जगह मिली है, फागू चौहान भी उनमें से एक हैं। फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है। वे अभी तक बिहार के राज्यपाल थे। फागू चौहान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। आजमगढ़ के पड़ोसी जिले की घोषी सीट से वे छह बार बीजेपी के टिकट पर यूपी विधानसभा के सदस्य रहे हैं। 29 जुलाई, 2019 को उन्होंने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।

Ramesh Bais appointed as Maharashtra Governor after President Murmu accepts resignation of Bhagat Singh Koshyari

Read @ANI Story | https://t.co/FNZnO5gPbV#PresidentMurmu #Governor #RameshBais #bhagatsinghkoshyari pic.twitter.com/873RVJUyFI

— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels