Saturday, April 19, 2025

Finance, INDIA, News

Delhi:बीबीसी के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर आयकर सर्वे,कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल, भाजपा बोली- भूल गए, इंदिरा गांधी का बैन 

Income Tax department conducts ‘survey’ at BBC offices in Delhi, Mumbai

Income Tax department conducts ‘survey’ at BBC offices in Delhi, Mumbaiबीबीसी(BBC )के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर मंगलवार सुबह 11 बजे से    (  ) की टीम ने सर्वे शुरू किया। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बीबीसी  पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। बीबीसी  ने ट्वीट कर बताया- आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद हैं। हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। सर्वे का काम अभी भी जारी है। ऑफिस में काम भी शुरू हो गया है।

इधर, कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल बताया। कांग्रेस के बयान पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इंदिरा गांधी का 52 साल पुराना वाकया याद दिलाया। भाटिया ने कहा- कांग्रेस शायद भूल रही है कि 1970 में इंदिरा गांधी ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी  पर बैन लगा दिया था।

बात 1970 की है। इंदिरा गांधी की सरकार थी। तब बीबीसी(BBC ) को बैन कर दिया गया था। उन दिनों एक शो में भारत की छवि को नकारात्‍मक तरीके से पेश किया गया था। फ्रांसीसी डायरेक्‍टर लुइस माले की डॉक्‍यूमेंट्री बीबीसी (BBC )पर प्रसारित हुई थी। इसके चलते दिल्‍ली में दो साल बीबीसी के दफ्तर को ताला लगा दिया गया था।

दिल्ली के केजी मार्ग पर एचटी  टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर बीबीसी (BBC ) का ऑफिस है। यहां IT की 24 मेंबर्स की टीम ने रेड की है। इधर, मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बीबीसी  स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है। टीम ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के लोगों के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए हैं। अफसरों के मुताबिक, इनका बैकअप लेकर इन्हें वापस कर दिया जाएगा।

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने सिर्फ कंपनी के व्यावसायिक परिसर पर सर्वे किया है। प्रमोटर और डायरेक्टर के घर और अन्य जगहों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इधर, ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन गवर्नमेंट टैक्स सर्वे की कार्रवाई की रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए थे और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया था। हालांकि करीब 6 घंटे बाद शाम करीब 5 बजे के करीब BBC के कर्मचारियों को अपना काम करने की इजाजत दे दी गई।

Income Tax survey in BBC office to probe “non-compliance with Transfer Pricing rules, diversion of profits”

Read @ANI Story | https://t.co/rg704llnCP#IncomeTax #BBC #IndiaBBC #Survey pic.twitter.com/LAmiZPeTYc

— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels