उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर देहात ( Kanpur Dehat ) का मंडौली गांव कांड तूल पकड़ता जा रहा है। गरीब ब्राह्मण की झोंपड़ी में आग लगाया जाना, फिर उसपर बुलडोज़र चढ़ाना, झोंपड़ी में जलती मां-बेटी की चीत्कार, उनको बचाने के लिये गुहार लगाता ब्राह्मण और वहां खड़ा निर्दयी प्रशासन जो जलती मां-बेटी को अपनी बेशर्म आंखों से देख रहा था। इस दहलाने वाली घटना ने सभी को विचलित कर दिया हैं।
कानपुर देहात ( Kanpur Dehat ) का मंडौली गांव कांड सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है, लोगों का आरोप है कि झोंपड़ी को हटाने के लिए उसमें अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने आग लगवायी थी। लोगों का कहना है कि आग अपने आप नहीं लगी थी। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आग में घिरी मां-बेटी चिल्ला रही हैं, “इन लोगों ने आग लगा दी, बचाओ-बचाओ…”। आग लगने के दौरान झोपड़ी के अंदर से मां-बेटी की चीख की आवाजें आती रहीं लेकिन प्रशासन वहां खड़ा होकर तमाशा देख रहा था। ट्विटर यूजर्स इस घटना के अलग-अलग वीडियो शेयर कर योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
इस घटना में डीएम कानपुर देहात ( Kanpur Dehat ) नेहा जैन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर उनको ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स कानपुर की डीएम नेहा जैन को उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में ज़िलाधिकारी किसी पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं। इसे ट्विटर पर ‘कानपुर देहात’ हैशटेग लगाकर ट्रेंड किया जा रहा है।
डॉक्टर पूजा त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नाचिए लोकतंत्र है। मां-बेटी की लाश के ऊपर खूब नाचिए। ये प्रतिभावान कलेक्टर हैं। कानपुर देहात में जब प्रमिला और उनकी बेटी नेहा ज़िंदा जल रही थी तब ये नाच रही थीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डांट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी।’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कानपुर देहात में यही एक परिवार ने झोपड़ी डालकर जमीन पर कब्जा किया था? बाकी पूरा शहर कब्जा मुक्त हो गया। न कहीं अतिक्रमण होगा न अवैध इमारतें होंगी। सारे भू -माफिया जमीदोंज हो चुके होंगे। या सिर्फ गरीब जिंदा जलने के लिए ही हैं?’
सेवानिवृत्त आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा है, ‘एक ब्राह्मण परिवार को जिंदा बुलडोज़र ने उसके घर के नीचे दबा कर मार दिया, कोई हिंदू आहत नहीं हुआ।आज का हिंदू दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंगों से आहत होता है।’
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने उनका पक्का मकान गिरा दिया था। बेघर होने के बाद उनका परिवार जानवरों सहित कानपुर देहात ( Kanpur Dehat ) जिलाधिकारी (DM) नेहा जैन के बंगले पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था, लेकिन वहां पर एडिशनल एसपी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और मारने दौड़े। ये सब डीएम के इशारे पर हुआ था।
कानपुर देहात की @DMKanpurDehat नेहा जैन…जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश उतनी लचक माँ बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो, दोनों ज़िन्दा होतीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डाँट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी।नाचिए लोकतंत्र है.. pic.twitter.com/zB0lLuLE6g
कानपुर देहात की डीएम साहिबा, एसएसपी को ये आग में ख़ाक हो चुकी दो लाशों और उस झोपड़ी की तस्वीर भेंट करनी चाहिए… जिसे तबाह करने के लिए इनके अफ़सरों ने ज़बर्दस्त उत्साह दिखाई. बधाई हो मैडम… #Kanpur #KanpurDehat pic.twitter.com/0JPOIHlRi5
— Himanshu Mishra ?? (@himanshulive07) February 13, 2023
एक ब्राह्मण परिवार को जिंदा बुलडोज़र ने उसके घर के नीचे दबा कर मार दिया, कोई हिंदू आहत नहीं हुआ।
आज का हिंदू दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंगों से आहत होता है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) February 14, 2023
कैलाश खेर के गाने पर डीएम नेहा जैन का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है…
बताया जा रहा है कि कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत होने से पहले परिवार डीएम साहिबा से मिला था,अपनी पीड़ा बयां की थी लेकिन डीएम साहिबा ने डांट कर भगा दिया…फिलहाल डीएम साहब का डांस देखिए और मस्त रहिए https://t.co/urFfXTFbqe pic.twitter.com/RGjhD2gtM5
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 14, 2023