उत्तर प्रदेश के मथुरा ( Mathura) जिले में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी । बताया गया है कि सोने से पहले महिला ने झूठ बोलकर बेटियों को दवा दी,बोली खा लो खांसी-बुखार की है उसने खुद भी दवा खाई। दो बेटियों ने दवा खा ली, एक ने मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार मथुरा ( Mathura) जिले के थाना मगोर्रा के गांव आजल निवासी विवाहिता नीरज देवी (35) पत्नी उदयवीर सिंह ने सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे गृहक्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसके बाद बेटी ज्योति और गुंजन को खांसी व बुखार की दवाई बताकर खिला दिया। जबकि बेटी जिया ने दवाई को खाने से इंकार कर दिया। एक घंटे बाद जब विवाहिता सहित दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगी तो परिजनों को लगा की तबियत खराब हो गई है।
पति उदयवीर सिंह अपने खेत पर गया हुआ था। परिजन विवाहिता सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए केएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मंगलवार को विवाहिता नीरज और 6 वर्षीय बेटी गुंजन ने उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दूसरी बेटी ज्योति जिदंगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। लेकिन इस जिंदगी की जंग में 11 वर्षीय बेटी ज्योति देर रात करीब 12 बजे हार गई। इस घटना से गांव में गमगीन का माहौल है।
मथुरा ( Mathura) में मगोर्रा थाना क्षेत्र के आजल गांव निवासी उदयवीर सिंह की शादी वर्ष 2007 में नौहझील थाना क्षेत्र के बिरूजी गढ़ी गांव निवासी देवेंद्र सिंह की बेटी बेटी नीरज के साथ हुई थी। साथ ही नीरज की बहन मीनू की शादी उदयवीर के सगे भाई सौदान के साथ उसी वर्ष हुई थी। शादी के बाद दोनों भाई रिश्तों में एक दूसरे के भाई और साढ़ू दोनों थे। दोनों एक ही घर में हंशी खुशी के साथ रह रहे थे।
घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन यह नहीं समझ पा रहें है कि नीरज ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? नीरज की मां देवी ने बताया कि सोमवार की शाम बेटी से फोन पर बात हुई थी। लेकिन, उसने कोई भी समस्या होने की कोई बात नहीं बताई। दोनों बहनें हंसी खुशी रह रही थीं।