मुंबई ( Mumbai) में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश औदिच्य ( Dy Director Vimlesh Audichya)ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। तिलक नगर पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खबरों की मानें तो विमालेश औदिच्य अपने विभागीय उच्चाधिकारी से परेशान थे।
जानकारी के मुताबिक, विमलेश ( Dy Director Vimlesh Audichya)ने मुंबई के तिलक नगर में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। उनका तबादला लखनऊ हो गया था, उन्हें पर्यटन विभाग में तैनात किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, उप निदेशक विमलेश औदिच्य ( Dy Director Vimlesh Audichya)गगन हाउसिंग सोसा बिल्डिंग नंबर 95 की दूसरी मंजिल से कूदे। उन्हें गंभीर रूप से घायल हालत में राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. श्रुतिका कांबले ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।