Monday, April 21, 2025

News

Maharashtra : मुंबई में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश औदिच्य ने बिल्डिंग से कूद कर ली आत्महत्या,पत्नी ने काम के दबाव को ठहराया जिम्मेदार

UP Tourism Dy Director Vimlesh Kumar Audichya jumps from building in Mumbai, wife blames workload for suicide

UP Tourism Dy Director Vimlesh Kumar Audichya jumps from building in Mumbai, wife blames workload for suicide में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश औदिच्य ( Dy Director Vimlesh Audichya)ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। तिलक नगर पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खबरों की मानें तो विमालेश औदिच्य अपने विभागीय उच्चाधिकारी से परेशान थे।

जानकारी के मुताबिक, विमलेश ( Dy Director Vimlesh Audichya)ने मुंबई के तिलक नगर में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। उनका तबादला लखनऊ हो गया था, उन्हें पर्यटन विभाग में तैनात किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, उप निदेशक विमलेश औदिच्य ( Dy Director Vimlesh Audichya)गगन हाउसिंग सोसा बिल्डिंग नंबर 95 की दूसरी मंजिल से कूदे। उन्हें गंभीर रूप से घायल हालत में राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. श्रुतिका कांबले ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे, जिसका ऑफिस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में है। वह पिछले साल से लखऊ में हेड ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस के मुताबिक, विमिलेश की पत्नी ने बताया कि काम के तनाव के चलते उन्होंने जान दी है। हालांकि, उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी के मुताबिक, काम में तनाव और घर से दूर रहने के कारण उन्होंने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्हें उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 31 जनवरी तक फिर से काम शुरू करने के लिए कहा गया था।

कोरोना काल के दौरान विमलेश औदिच्य को देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा चुना गया था। राज्य सरकार द्वारा इस काम के लिए विमलेश को चुना गया था। विमलेश कुमार औदिच्य की आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels