उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में बुधवार देर रात शासन ने 16 आईपीएस अफसरों ( IPS Officers )का तबादला ( Transfer ) कर दिया है। इससे पहले,शासन ने मंगलवार देर रात चार जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था । पीटीएस मुरादाबाद की डीआईजी/आईजी पूनम श्रीवास्तव को आईजी पीटीएस मेरठ बनाया गया है।डीआईजी बाबूराम को डीआईजीपीटीएस मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।
16 आईपीएस अफसरों ( IPS Officers ) में एएसपी बरेली चंद्रकांत मीना को वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
आईपीएस अफसरों ( IPS Officers ) में एएसपी ग्रामीण गाजीपुर अभिषेक भारती को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तैनात किया गया है। आईपीएस को जीके गोस्वामी को अपर पुलिस महानिदेशक इंस्टीट्यूट् ऑफर फॉरेंसिक साइन्सेज लखनऊ बनाया गया है।
इससे पहले,शासन ने मंगलवार देर रात चार जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला ( Transfer ) कर दिया। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है। इसी तरह आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा की एसीईओ प्रेरणा शर्मा को हापुड़ का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया है।

नगर विकास विभाग में प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को श्रम एवं सेवायोजन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। केस्को, कानपुर के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा को जल निगम (नगरीय) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे नवीन कुमार जीएस को माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव के साथ मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर एवं पिकप के संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. अनिल कुमार को सूडा का निदेशक बनाया गया है। चंदौली की डीएम ईशा दुहन को मेरठ मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के डीएम सैमुअल पाल एन. को केस्को का प्रबंध निदेशक तथा हापड़ की डीएम मेघा रूपम को ग्रेटर नोएडा का एसीईओ बनाया गया है। संतकबीरनगर केडीएम प्रेम रंजन सिंह को भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा अपर मुख्य सचिव हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके पास दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार यथावत रखा गया है। साथ ही समाज कल्याण आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्व परिषद में सचिव रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहीं लीना जौहरी को प्रमुख सचिव आयुष तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक प्रशासनिक सुधार निदेशालय के. रवींद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।