Sunday, April 20, 2025

Bollywood, News, Religion, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : अभिनेता जिमी शेरगिल अचानक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, सेल्‍फी के लिए मच गई होड़

Jimmy Shergill

 (   अभिनेता जिमी शेरगिल ( Jimmy Shergill )ने शुक्रवार की शाम मथुरा के   ( में  विश्व प्रसिद्ध  () में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर में अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।  इस दौरान वे 15 मिनट मंदिर में मौजूद थे।

मंदिर में अभिनेता जिमी शेरगिल ( Jimmy Shergill )के पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकों पहचान लिया, जिसके बाद मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता जिमी शेरगिल ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सेवायत मयंक गोस्वामी ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी व अंगवस्त्र भेंट किए।

जिमी शेरगिल ( Jimmy Shergill )मंदिर से बाहर निकलने के बाद अभिनेता को देखने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवस्थाएं संभालनी पड़ीं।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com