छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के कांकेर( Kanker) जिले के अति संवेदनशील इलाके के आमाबेड़ा थाना इलाके उसेली के मुर्गा बाजार में सेना के जवान को नक्सलियों ने शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गोली मार कर हत्या कर दी।
कांकेर( Kanker) पुलिस ने बताया कि,” कांकेर में नक्सलियों द्वारा सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जवान का नाम मोती राम आंचला है।
जानकारी के अनुसार, उसेली में बाजार स्थल के पास मुर्गा बाजार लगता है। बड़े तेवड़ा निवासी सेना का जवान मोतीराम आंचला पिता बालसाय आंचला सप्ताहभर पहले छुट्टी पर आया था। शनिवार को उसेली बाजार में मुर्गा बाजार देखने पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सलियों ने सेना के जवान को तीन गोली मारी, जिससे सेना के जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गई।
Army jawan visiting his native place shot dead by suspected Naxalites in Chhattisgarh’s Kanker district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2023