Sunday, April 20, 2025

Accident, Madhya Pradesh, News

Madhya Pradesh : सीधी में अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही तीन बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 की मौत ,50 घायल, घायलों से मिले शिवराज

14 killed, 50 injured in fatal bus accident in MP's Rewa-Sidhi border

 14 killed, 50 injured in fatal bus accident in MP's Rewa-Sidhi border   (  ) के सीधी ( )में दर्दनाक हादसे में 14लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 39 घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह रात में ही पहले घटना स्थल पहुंचे और फिर रीवा मेडिकल कॉलेज जाकर वहां भर्ती घायलों का हाल जाना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।

मध्यप्रदेश के सीधी ( Sidhi ) जिले में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गईं। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

बताया जा रहा है कि बस को ट्रक ने टक्कर मारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के निकट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा रीवा-सीधी टनल के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गईं, और तीसरी बस बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में बारह लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा भयानक था, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर किया गया है।

के बाद चीख-पुकार मच गई। अन्य राहगीरों ने मदद की और घायलों को निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसे में बारह लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 52 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की गंभीरता को देख लग रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

बस में सवार लोग सतना में अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे। सतना में कोल जनजाति के शबरी महोत्सव में शामिल होकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ, जिसके बाद सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी।

सड़क हादसे (  )के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा घटनास्थल पहुंचे। सीएम चौहान ने वहां मौजूद अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों का हालचाल जाने के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि मृतकों का कोई आश्रित ऐसा है जो शासकिय सेवा में लिया जा सकता है, तो उसकी योग्यता अनुसार उसे सरकारी सेवा में लेने का काम भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधी में हुए सड़क हादसे ( Sidhi   Accident )पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, सीधी (म.प्र.) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels