Friday, September 20, 2024

Delhi, INDIA, News, World

जर्मन चांसलर ने दिल्ली में नुक्कड़ पर ली चाय की चुस्की,बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स खिलाड़ियों से मिले

German Chancellor Olaf Scholz sips Tea at a street corner in Delhi's Chanakyapuri, spends time with RCB players in Bengaluru

German Chancellor Olaf Scholz sips Tea at a street corner in Delhi's Chanakyapuri, spends time with RCB players in  Bengaluruभारत दौरे पर आए जर्मन के चांसलर ओलाफ शोल्ज ( German Chancellor Olaf Scholz)रविवार को   )   में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। शोल्ज ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ियों से करीब 15 मिनट तक बात की।

चांसलर ने कहा कि जब खेलों की बात आती है तो क्रिकेट भारत का नंबर एक जुनून है। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी में क्रिकेट उतना लोकप्रिय नहीं है। हालांकि जर्मनी में 200,000 से अधिक भारतीय इस खेल को लोकप्रिय बना रहे हैं।’कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) अधिकारियों से शोल्ज ने खेल और भारत में क्रिकेट की अहमियत के बारे में भी जानकारी ली।

कर्नाटक जाने से पहले जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ( German Chancellor Olaf Scholz)ने सुबह दिल्ली में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली। जर्मन दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘चाय के स्वादिष्ट कप के बिना आप भारत का अनुभव कैसे कर सकते हैं? हम चाणक्यपुरी के एक नुक्कड़ पर अपनी पसंदीदा चाय की दुकान पर ओलाफ शोल्ज को ले गए। आप सभी को जाना चाहिए! भारत का असली स्वाद।’

बता दें, शोल्ज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने शनिवार को स्वच्छ ऊर्जा, कारोबार, रक्षा और नयी प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।

German Chancellor Olaf Scholz sips Tea at a street corner in Delhi's Chanakyapuri, spends time with RCB players in  Bengaluru 2इस शीर्ष पद पर एंजेला मर्केल के 16 साल के ऐतिहासिक कार्यकाल के बाद दिसंबर, 2021 में जर्मनी का चांसलर बनने के बाद जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ( German Chancellor Olaf Scholz) की यह पहली भारत यात्रा है। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चांसलर शोल्ज़ के साथ आज आए कारोबारी शिष्टमंडल और भारतीय उद्योगपतियों के बीच एक सफल बैठक हुई, और कुछ अच्छे समझौते, बड़े महत्वपूर्ण समझौते भी हुए। उन्होंने कहा कि डिजिटल परिवर्तन,फिनटेक, सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और आपूर्ति श्रृंखला के विविधिकरण जैसे विषयों पर दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपतियों के उपयोगी विचार और सुझाव भी मिले। मोदी ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग है। उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं, कि सीमापार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है।’’

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels