Saturday, September 21, 2024

News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : पांच जिलों के जिलाधिकारी समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले, मनीष वर्मा को मिली डीएम नोएडा की जिम्मेदारी

16 IAS officers transferred in UP on Tuesday, and 16 IPS officers on Wednesday

14 IAS including 5 District Magistrates shuffled in UP, Manish Verma gets Noida  में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 14 आईएएस अफसरों    के तबादले किए गए है। इसमें 5 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। मनीष वर्मा को डीएम नोएडा, रविंद्र कुमार डीएम शामली, जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर और अनूप कुमार झा को डीएम जौनपुर बनाया गया है।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण का ट्रांसफर हो गया है। साथ ही अब सुहास एलवाई की जगह गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) के डीएम मनीष वर्मा होगें। शामली, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए।

इसके अलावा अनुज झा को जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है। शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद अब जसजीत कौर सुल्तानपुर के कलेक्टर की कमान संभालेंगी।

आईएएस अफसरों (  IAS officers ) में  जसजीत कौर  के स्थान पर रविंद्र कुमार  को शामली (Shamli) का जिलाधिकारी बनाया गया। साथ ही गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को इस पद से हटाया गया है और उन्हें खेल सचिव बनाया गया है। दूसरी ओर नरेंद्र भूषण (Narendra Bhushan) को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव अजय चौहान (Ajay Chauhan ) पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है।

14 आईएएस अफसरों (  IAS officers )के तबादले में  प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है। स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार को महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है। अक्षत वर्मा को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या अग्रवाल को बरेली के प्रभारी आयुक्त का पद मिला है। वहीं अनुज कुमार झा को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।  मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है।बता दें कि इससे पहले दो आईएएस के तबादले किए गए थे। इसमें विशेष सचिव नगर विकास के पद पर उदय भान त्रिपाठी की नियुक्ति हुई थी। वहीं आईएएस सुनील चौधरी को प्रतीक्षारत किया गया था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.