उत्तराखंड ( Uttarakhand) के उत्तरकाशी( Uttarkashi ) में शनिवार देर रात एक के बाद एक भूकंप( Earthquake) के तीन झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया।
उत्तरकाशी( Uttarkashi ) में स्थानीय निवासी ने बताया कि अचानक खिड़की दरवाजे जोर से बजने की आवाज सुनाई दी, साथ ही किचन में रखें कुछ बर्तन भी गिर गए। एक के बाद एक लगातार तीन भूकंप ( Earthquake) के झटकों के आने से लोगों में काफी दहशत है। लोग काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे।शहर में विभिन्न स्थानों पर लोग बच्चों के साथ बैठे दिखाई दिए। उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आता है।
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) में 20 अक्तूबर 1991 को आए 6.6 रिक्टर स्केल के भूंकप ( Earthquake) ने भारी कहर बरपाया था। त्रासदी में करीब 768 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। करीब 20 हजार से ज्यादा आवासीय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी तहसीलों से दूरभाष पर लगातार जानकारी जुटाई जा रही है। भूकंप के झटके हल्के होने के कारण स्थानीय स्तर पर रिकॉर्ड नहीं किए जा सके। भूकंप के केंद्र की जानकारी के लिए आइएमडी से संपर्क किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12ः45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी। जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं श्रीनगर जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake of Magnitude:3.9, Occurred on 05-03-2023, 06:57:12 IST, Lat: 34.42 & Long: 74.88, Depth: 10 Km ,Location: 38km N of Srinagar, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/kpZw8lSGSd @Indiametdept @ndmaindia @moesgoi @Ravi_MoES pic.twitter.com/JhEYPRvRJx
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 5, 2023