Sunday, April 20, 2025

Crime, INDIA, News, Rajasthan

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कंवल निलंबित,दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ किया था गिरफ्तार

Rajasthan police suspends wrestler Naina Kanwal from sub-inspector post

Rajasthan police suspends wrestler Naina Kanwal from sub-inspector postदिल्ली पुलिस ने रोहतक में   (  )  की महिला सब इंस्पेक्टर (SI) नैना कंवल(  Naina Kanwal )  को अवैध हथियार के मामले में पकड़ा है। इसके बाद से ही वह हरियाणा और राजस्थान में सुर्खियों में बनी हैं।नैना पानीपत के गांव सुताना की रहने वाली है। पुलिस ने हथियार बरामदगी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु (ट्रेनी) सब इंस्पेक्टर नैना (  Naina Kanwal )को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। आईजी इंटेलिजेंस की ओर से शनिवार को ये आदेश जारी किए गए हैं।पांचवीं बटालियन आरएसी कैम्प में तैनात है।

ADG (इंटेलिजेंस) एस.सेंगत्थिर ने बताया कि कैम्प पांचवी बटालियन आरएसी में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है। विभागीय जांच के चलते सब इंस्पेक्टर नैना को निलंबित किया गया है। नैना साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर बनी। साल 2011 से नैना ने कुश्‍ती खेलना शुरू किया था। वे सात बार भारत केसरी भी रह चुकी हैं।

नैना कंवल (  Naina Kanwal )एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान रही हैं। उन्हें हरियाणा में सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह राजस्थान से खेलने लगी। जहां उसका वर्दी मिलने का सपना पूरा हुआ। नैना के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह 7 बार हरियाणा केसरी रह चुकी है। अब राजस्थान पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया है।

रोहतक की सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में दो दिन पहले दिल्ली पुलिस की रेड हुई। पुलिस यहां वांटेड बदमाश सुमित नांदल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पहुंची। पुलिस के आने से कुछ घंटे पहले सुमित नांदल भाग चुका था। जब पुलिस ने घंटी बजाई तो एक महिला निकली।

वह पुलिस को फ्लैट के दरवाजे पर देख घबरा गई। उसके हाथ में 2 पिस्टल थे, जो उसने नीचे फेंक दिए। पुलिस ने जांच की तो दोनों अवैध निकले। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो पता चला कि वह राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल है। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया। नैना ने कहा कि वह डेढ़ साल से सुमित के संपर्क में थी।

मगर उसे ये पता नहीं था कि वह दिल्ली पुलिस का वांटेड है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2021 में दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में रोहतक के गांव बोहर निवासी सुमित नांदल के खिलाफ अपहरण और उगाही का मामला दर्ज हुआ था।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.