Monday, April 21, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़ में दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मासूम समेत दो घायल

Three of Family Killed, 2 Injured as Cars Collide Head on in UP's Pratapgarh

 (  के   (   जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दंपती और बेटे की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह  प्रतापगढ़  (  Pratapgarh जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत रहमत अली का पुरवा चौराहे के पास लखनऊ – प्रयागराज हाईवे की ओर से आ रही कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल श्रीवास्तव की कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पलट गई। कार में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सभी को बाहर निकाल करके पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी को सीएचसी कुंडा ले गई।

कार सवार प्रयागराज के जार्जटाउन के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव (35) उनकी पत्नी प्राची श्रीवास्तव (30) बेटे अर्शदीप (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन साल की बेटी आवया और दूसरी कार सवार प्रयागराज जार्जटाउन के राजेश श्रीवास्तव घायल हो गए।   कार में उनके कुत्ते की भी मौत हो गई। वहीं दूसरी कार सवार युवक समेत बच्ची को प्रयागराज रेपर कर दिया गया है।

चाचा के परिवार संग होली मनाने अपने परिवार संग आ रहे थे। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के सोहबतियाबाग निवासी राहुल श्रीवास्तव अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके पिता सतीश श्रीवास्तव और मां सरला श्रीवास्तव की पहले ही मौत हो चुकी है। नौकरी लगने के बाद वह परिवार सहित लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे। घर पर उनके चाचा अमरीश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं। राहुल अपने चाचा और परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाने प्रयागराज आ रहे थे। तभी प्रतापगढ़  (  Pratapgarh सड़क हादसे में परिवार सहित जान गंवा बैठे। अब उनके परिवार में सिर्फ उनकी 3 साल की बेटी आव्या श्रीवास्तव बची है। यह सूचना जब उनके चाचा के परिवार को हुई तो कोहराम मच गया।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.