दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) को अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। 26 फरवरी को उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहीं ईडी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही थी। इससे पहले 7 मार्च को एजेंसी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया से 6 घंटे पूछताछ की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों के साथ तिहाड़ पहुंची थी। ईडी ने बताया था कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ईडी ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को फैसला सुनाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है। केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें जमानत नहीं मिले।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मनीष को पहले सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, छापे में कोई पैसा नहीं मिला। कल जमानत पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 मार्च को राजघाट पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ध्यान लगाया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) को तिहाड़ की जेल नंबर में 1 में रखे जाने पर सवाल उठाए। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्र सिसोदिया की राजनैतिक हत्या कराना चाहता है। आप का कहना है कि इस जेल में खूंखार आतंकी हैं, सिसोदिया ने विपश्यना सेल में रखने की मांग की थी, उन्हें वहां रखा जाना चाहिए था।
मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023
https://platform.twitter.com/widgets.js