Friday, September 20, 2024

Gujarat, INDIA, Law, News

Gujarat: गुजरात विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव पारित

Gujarat Assembly passes resolution against BBC

   विधानसभा ने राज्य में 2002 में हुए दंगों पर आधारित एक वृत्तचित्र के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और लोकप्रियता को धूमिल करने को लेकर बीबीसी ( BBC)के खिलाफ केंद्र से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया।.

भाजपा के विधायक विपुल पटेल ने सदन में कहा कि बीबीसी ( BBC)द्वारा ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक वाली विवादास्पद वृत्तचित्र 2002 की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है और विश्व स्तर पर भारत की छवि को खराब करने का प्रयास करती है। पटेल के प्रस्ताव का भाजपा विधायक मनीषा वकील, अमित ठाकर, धवलसिंह जाला और मंत्री हर्ष सांघवी ने समर्थन किया। कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

उन्होंने दावा किया कि अन्य देशों में विपक्षी दल ऐसे समय में सरकार का समर्थन करते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है, जिसने बीबीसी ( BBC)जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को देश के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम देने की ताकत दी।

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के बाद स्पीकर शंकर चौधरी ने कहा कि बीबीसी ( BBC)का प्रयास निंदनीय है। सदन ने केंद्र को अपना संदेश भेजने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इसके संविधान के मूल में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक मीडिया संस्थान ऐसी स्वतंत्रता का दुरुपयोग करे।
Gujarat Assembly passes resolution requesting Centre to take strict action against BBC for “tarnishing” PM Modi’s image and popularity with its documentary on 2002 riots

— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels