Monday, April 21, 2025

Accident, Madhya Pradesh, News

Madhya Pradesh : इंदौर में रामनवमी पर मंदिर की छत गिरी,बावड़ी में गिरे हवन कर रहे 50 लोग, अब तक 13की मौत

5 dead in temple roof collapse after drowning in stepwell in Indore

 5 dead in temple roof collapse after drowning in stepwell in Indore मध्यप्रदेश के   )  के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में     पर बड़ा हादसा हो गया। बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। 40 फीट गहरी बावड़ी में करीब 50 लोग गिर गए थे। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से 19 लोगों को बाहर निकाला। मरने वालों में एक बच्चा भी है। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है।बचाए गए 19 लोगों में से दो की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। 50से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए।  बताया कि गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी।

इंदौर कलेक्टर टी इलैया राजा ने  11 डेडबॉडी निकाले जाने की पुष्टि की है। मृतकों में 10 महिलाएं हैऔर एक पुरुष जिनकी पहचान हुई है, इनमें एक का नाम भारती कुकरेजा (65) निवासी साधु वासवानी नगर है। वह बेटी सोनिया के साथ मंदिर आई थी। बेटी सोनिया सीढ़ी से ऊपर आ गई। जबकि उनकी माताजी नीचे कीचड़ में फंस गई। मृतकों में एक की इंदर कुमार के रूप में पहचान हुई है।बचाए गए 19 लोगों में से दो की मौत हो गई।इस तरह कुल 13 की मौत हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी वाले हिस्से पर काफी भीड़ हो गई। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जो आगे हो रहे हवन को देखने के लिए बावड़ी वाले हिस्से पर बैठे थे।बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के चलते भी कुएं की दीवार धंसकने से फर्श गिरने की आशंका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर Indore)  में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

घटनास्थल पर इंदौर Indore)  कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।

Stepwell collapse at Indore temple | 19 people were rescued. As per the latest information, 11 bodies have been recovered – 10 women and one man. Of the 19 people who were rescued, two died. So, a total of 13 have died. Order has been given to probe into the incident: Madhya… pic.twitter.com/QLGd3p1uro

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.