Monday, April 21, 2025

Delhi, News, PM Narendra Modi, Socio-Cultural

Delhi :पीएम मोदी से बोले कर्नाटक के पद्मश्री मुस्लिम कलाकार-आपने मुझे गलत साबित कर दिया

Padma Shri awardee Shah Rasheed Ahmed Quadri

Padma Shri awardee Shah Rasheed Ahmed Quadri     )से पद्मश्री प्राप्त करने वाले कर्नाटक के दिग्गज बिदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी Shah Rashid Ahmed Quadri  )ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनका यह मानना गलत है कि भाजपा सरकार उन्हें इस प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से सम्मानित नहीं करेगी। राष्ट्रपति भवन में देने का समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की।

जब मोदी ने रशीद अहमद कादरी  Shah Rashid Ahmed Quadri  )को बधाई दी Padma Shri awardee Shah Rasheed Ahmed Quadri,PM Modi proved me wrong'और हाथ मिलाया तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं यूपीए सरकार के दौरान पद्म पुरस्कार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे यह नहीं मिला। जब आपकी सरकार आई तो मैंने सोचा कि अब भाजपा सरकार मुझे कोई पुरस्कार नहीं देगी,’ लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया है। मैं आपका तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महलानाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया। लेखक एवं परोपकार के कार्य से जुड़ीं सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एसएल भैरप्पा, प्रख्यात पार्श्व गायिका वाणी जयराम और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को भी यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

I thought I would get Padma Samman during UPA regime. But it did not happen. But I did not expect Padma award during BJP regime. But you prove me wrong: Shah Rashid Ahmed Quadri tells PM @narendramodi after he was conferred with Padma Sri, reports @urvashikhona #news pic.twitter.com/pDt1KgIdY1

— The New Indian (@TheNewIndian_in) April 5, 2023

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.