Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, Indian Army, News, Punjab

Punjab : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग की घटना में आर्टिलरी यूनिट के चार जवान शहीद,एक संदिग्ध गिरफ्तार

Four Army jawans killed in firing incident inside Bathinda Military Station

Four Army jawans killed in firing incident inside Bathinda Military Station  ( के  मिलिट्री स्टेशन  ( Bathinda Military Station ) बुधवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा उठा। तड़के साढ़े चार बजे करीब अचानक गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। हालांकि फायरिंग करने वाले जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।गोलीबारी की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग की प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आतंकी हमला नहीं है। बताया जा रहा है कि 80 मीडियम रेजिमेंट ऑफिसर्स मेस में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें सेना के चार जवानों की मौत हो गई। इन सबके बीच दो दिन पहले गायब हुई एक इंसास रायफल और 28 कारतूस को लेकर भी राज गहरा रहा है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। छावनी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है।अधिकारियों की ओर से मिलिट्री स्टेशन  ( Bathinda Military Station ) में मारे गए चार जवानों के नाम जारी किए गए हैं। गोलीबारी में एमटी संतोष, एमटी कमलेश, एमटी ड्राइवर सागरबन और गनर योगेश कुमार की मौत हुई है।

भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान के एक बयान के अनुसार गोलीबारी की घटना बठिंडा सैन्य स्टेशन  ( Bathinda Military Station )के अंदर सुबह करीब 4:35 बजे हुई। आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। सेना ने कहा कि घटना में चार हताहतों की सूचना मिली है। स्टेशन की क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है। तलाशी अभियान जारी है। मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान (एसडब्ल्यू कमांड) को सूचित किया गया है। वहीं सेना अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी घटना की जानकारी दे दी है।

बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर है। यहां का एम्युनिशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है। मिलिट्री स्टेशन के बीच से नेशनल हाईवे 64 (बठिंडा-चंडीगढ़) गुजरता है। हालांकि इसके दोनों तरफ बाउंड्री बनाकर मिलिट्री स्टेशन को कवर किया गया है। बठिंडा में आर्मी की 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है। इस मिलिट्री स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels