Friday, September 20, 2024

News, PM Narendra Modi, Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- पहले राजनीति के हिसाब से चलती थी ट्रेन

PM Modi flags off Rajasthan's 1st Vande Bharat Express connecting Delhi-Jaipur-Ajmer

PM Modi flags off Rajasthan's 1st Vande Bharat Express connecting Delhi-Jaipur-Ajmer  (  )  को बुधवार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस  ( Vande Bharat Express   ट्रेन मिली।   (  ने वर्चुअली दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई।

इस दौरान मोदी ने 17 मिनट का भाषण दिया। आखिर के दो मिनट में राजस्थान कांग्रेस में चल रही तनातनी का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक आपाधापी में अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए। रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया।’

मोदी ने गहलोत से कहा, ‘आपके दोनों हाथ में लड्‌डू है। रेल मंत्री राजस्थान से हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद हो जाने थे, 70 साल बाद उनके लिए आप मुझ पर इतना भरोसा कर रहे हैं, यही मेरी मित्रता की ताकत है।’

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन से  ), दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान के टूरिज्म को भी मदद करेगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ आस्था के स्थल तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे हरी झंडी दिखाई गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा, ‘मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, आत्मनिर्भरता और स्थिरता का पर्याय बन चुकी है।आज की वंदे भारत की यात्रा कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।’ उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो मेड इन इंडिया है।वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन है जो इतनी कंपैक्ट और एफिशिएंट है।वंदे भारत पहली ट्रेन है, जो स्वदेशी सेफ्टी सिस्टम कवच के अनुकूल है।

इसके साथ उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ट्रेनों को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देख कर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं। हालत यह थी कि गरीब की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया। रेलवे की सुरक्षा… स्वच्छता सबकुछ को नजरअंदाज कर दिया गया था. इन सारी व्यवस्थाओं में बदलाव वर्ष 2014 के बाद आना शुरू हुआ।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान को लेकर उनकी सरकार में चलाए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा, ‘शूरवीरों की धरती राजस्थान को आज हमारी सरकार नई संभावनाओं और अवसरों की धरती बना रही है। राजस्थान देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है. राजस्थान की कनेक्टिविटी को लेकर बीते वर्षों में जो काम सरकार ने किया है, वो अभूतपूर्व है। केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1,400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है। हमारी सरकार रोड के साथ ही राजस्थान में रेल कनक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।’

इससे पहले सुबह करीब दस बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर जंक्शन पहुंचे। जयपुर जंक्शन पर रेल मंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित कांग्रेस-भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।13 अप्रैल से  वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा।

गुरुवार को नियमित संचालन शुरू होने के बाद से जयपुर से सुबह 7:55 बजे ट्रेन रवानगी लेगी। इसका जयपुर से दिल्ली का किराया चेयरकार में 880 कर एक्जीक्यूटिव क्लास में 1650 रुपये रहेगा। जाते वक्त चाय और ब्रेकफास्ट सर्व होगा। दिल्ली से वापसी के समय रात को डिनर भी मिलेगा। इसलिए किराया बढ़ाकर 1050 से 1845 रुपये होगा। किराए में कैटरिंग और जीएसटी चार्ज भी शामिल है। ट्रेन में अजमेर से दिल्ली चेयर कार में 1085 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार में 2075 रुपये लगेंगे। अजमेर से जयपुर तक किराया 505 रुपए चेयरकार और 970 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास में लगेगा।

राजस्थान के सभी भाई-बहनों को वंदे भारत ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई! यह देखकर खुशी होती है कि वंदे भारत आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुकी है। pic.twitter.com/P78tcWQGOU

— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.