Friday, September 20, 2024

Crime, Delhi, News

Delhi : तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को चाकुओं से गोदकर मार डाला, गैंगवार में 4 कैदी घायल

Gangster Prince Tewatia Stabbed To Death In High Security Tihar Jail

Gangster Prince Tewatia Stabbed To Death In High Security Tihar Jail  ( ) की  तिहाड़ जेल( Tihar Jail ) में शुक्रवार को  गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया ( Gangster Prince Tewatia )की हत्या का मामला सामने आया है। गैंगस्टर प्रिंस पर पांच से सात बार चाकू से हमला कर हत्या की गई है। गैंगस्टर तेवतिया ती जेल में देर शाम हत्या की गई है। 30 साल का गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य है।

तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) नंबर तीन में प्रिंस तेवतिया ( Prince Tewatia )को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। चाकूबाजी की इस घटना में दो-तीन अन्य कैदी घायल हैं। गैंगवॉर की इस वारदात से तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। ध्यान रहे कि इस जेल में दिल्ली के दो पूर्व मंत्रियों समेत कई हाई प्रोफाल कैदी हैं।

मृतक गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया ( Prince Tewatia )पर दिल्ली के विभिन्न थानों में कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत 18 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली की दाऊद कहे जाने वाला टॉप बदमाश हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तिवतिया का जेल में रोहित चौधरी गैंग से झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) नंबर 3 में दोनों गुट भिड़ गए।

प्रिंस तेवतिया पर दनादन 7 से 8 बार चाकू मारा गया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में घायल अन्य कैदियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि तीन कैदी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें एक की हालत नाजुक है।

पुलिस ने बताया कि शाम 5.10 बजे तिहाड़ के जेल नंबर तीन में गैंगवॉर की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

2008 में प्रिंस तेवतिया ( Prince Tewatia )के खिलाफ झगड़े का पहला केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने अपराध जगत का चेहरा बनने की ठान ली। दरअसल, प्रिंस तेवतिया के पिता को किसी लड़के ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद प्रिंस ने लड़के की हत्या कर दी। 2010 में पुलिस ने उसे दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किया। प्रिंस ने गिरफ्तारी के बाद खुद को नाबालिग साबित करने के लिए जाली कागजात पेश किए थे। साकेत थाने में कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels