गाजीपुर ( Ghazipur ) में कासिमाबाद तहसील के एसडीएम वीर बहादुर यादव( SDM Veer Bahadur Yadav ) का मंगलवार को सरकारी आवास में शव मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों मेंबॉडी कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी। सुबह एसडीएम जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो उनके अर्दली ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो वह घबरा गया। तुरंत ऑफिस के सीनियर अफसरों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर अफसर पहुंच गए।
गाजीपुर ( Ghazipur ) के अफसरों ने कमरे की खिड़की का दरवाजा किसी तरह से खोला। अंदर देखा तो बेड पर वह अचेत हालत में पड़े थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तुरंत डॉक्टर को मौके पर बुलाया।वीर बहादुर यादव( SDM Veer Bahadur Yadav ) 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी थे।
डॉक्टर ने जांच करने के बाद एसडीएम को मृत घोषित कर दिया। करीब 6 घंटे चली जांच पड़ताल के बाद एसडीएम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उनकी पत्नी और बच्चे मौके पर मौजूद हैं। वहीं डीएम पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का कारण साफ होने की बात कह रही हैं।
जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित कोपा गांव निवासी उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार सुनकर व्यथित हूं। pic.twitter.com/j1qivKu8C2
— Shailendra Yadav Lalai (@ShailendraLalai) April 18, 2023
https://platform.twitter.com/widgets.js
