Saturday, April 19, 2025

Assembly Elections 2023, Karnataka, News, PM Narendra Modi

Karnataka Assembly Election 2023:प्रधानमंत्री मोदी बोले- मुझे कांग्रेसियों ने 91 बार गालियां दीं,कहा- ये इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में करते तो खराब हालत नहीं होती

Congress abused me 91 times. If they had worked this hard in good governance, they would be faring better, say PM Modi in Karnataka

  ( ने शनिवार को कर्नाटक के हुमुनाबाद, बेलगावी और विजयपुरा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बेलगावी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “यहां विकसित भारत के लिए विकसित कर्नाटक का मंत्र गूंज रहा है। कुछ महीने पहले मुझे यहां आने का अवसर मिला था। तब पूरे रास्ते माताओं और बहनों ने मुझपर जिस तरीके से अपना आशीर्वाद बरसाया मैं उसे कभी भूल नहीं सकता।” बेलगावी में सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो के दौरान प्रशंसकों का अभिवादन किया। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया।

 ( )  में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे। वोटिंग से 11 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिन के दौरे पर शनिवार को बीदर पहुंचे।बीदर में प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 अप्रैल को कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री को जहरीले सांप की तरह बताया था। मोदी का इशारा खड़गे पर था।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )ने 2014 का वाकया याद करते हुए कहा- ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना था। आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है।

पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर सरकारों के कालखंड से कर्नाटक का बहुत नुकसान हुआ है। कर्नाटक जैसे समृद्ध महान परंपरा वाले राज्य में अस्थिर सरकार के कारण यहां के युवाओं के सपने चूर-चूर हो गए। कर्नाटक को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भाजपा ही एक स्थिर और मजबूत सरकार दे सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा- कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है। कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, जबकि BJP की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है।

बता दें कि आज ही पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा कि यह कर्नाटक को देश में नंबर वन बनाने वाला चुनाव है।कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी हैं। पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ है। इसलिए राज्‍य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है. इस साल फरवरी के बाद से पीएम मोदी का यह नौंवा कर्नाटक दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के   )  में रोड़ शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।

इस साल प्रधानमंत्री मोदी  (PM Modi )चुनाव प्रचार से पहले कर्नाटक का आठ बार दौरा कर चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने 9 अप्रैल को यहां का दौरा किया था। उससे पहले वह 25 मार्च को बीजेपी  की राज्यव्यापी ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के मौके पर कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे और एक रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया था।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi waves at the crowd, people shower flower petals on him as he holds a roadshow in Bengaluru.#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/c1w61rQETf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels