Friday, September 20, 2024

Elections, News, Uttar Pradesh

अतीक हत्याकांड के बाद प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- इस धरती पर जिन लोगों ने अन्याय किया था प्रकृति ने न्याय कर दिया

Yogi Adityanath upon arrival in Prayagraj after Atiq murder

Yogi Adityanath upon arrival in Prayagraj after Atiq murder   ने कहा कि यह प्रयागराज की धरती है यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है। अतीक और अशरफ का नाम लिए बगैर कहा कि कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा ही फल मिलता है। जिन लोगों ने अन्याय किया था प्रकृति ने न्याय कर दिया।

योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने अपनी बात की शुरूआत की कुछ पंक्तियों से शुरू की। उन्होंने कहा, रामचरित मानस में संत तुलसीदास जी ने एक बात कही थी “करम-प्रधान बिस्व करि राखा, जो जस करई सो तस फल चाखा”। मुझे लगता है कि यह पंक्तियां आज भी उसी तरह प्रासंगिक हैं जैसे, मध्यकाल में थी। जीवन के सास्वत का संदेश देने वाले ये पंक्तियां हमारे कर्म प्रधान व्यवस्था को मार्गदर्शन करती हुई दिखाई देती है।

योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का केंद्र बना दिया था, लेकिन यह धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। कहा कि प्रकृति न अन्याय करती है न ही अन्याय और अत्याचार बर्दाश्त करती है। तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है।

यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद ये पहला मौका है जब सीएम योगी आदित्यनाथYogi Adityanath  ने अपराधियों के संबंध में कोई बयान दिया।

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की  रैली    के चकिया इलाके में आयोजित की गई जो एक जमाने में अतीक अहमद का गढ़ माना जाता था। यहीं अतीक का घर और दफ्तर है, इसीलिए सीएम योगी के बयान को अतीक और उसकी गैंग के लोगों से जोड़कर देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को महापौर का प्रत्याशी बनाया है। भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कहा कि उत्तर प्रदेश कि पहचान कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में जानी जाएगी। 2025 का कुंभ ऐतिहासिक होगा। स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित होगा। इसके लिए अभी से लगना होगा।

योगी Yogi Adityanath ने कहा कि चार करोड़ लोगों को आवास, आठ करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। 220 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का मतलब सबका साथ और सबका विकास। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सबका विकास किया जा रहा है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। आज अपराधियों को भागने का जगह नहीं है। 2014 के बाद प्रयागराज बदला है। केशव ने कहा, “अभी तो आपने झांकी देखी है अब 13 मई के बाद पूरी पिक्चर देखना बाकी है।”

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद विनोद सोनकर मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन समेत प्रयागराज के सभी विधायक मौजूद थे।

करम-प्रधान बिस्व करि राखा।

जो जस करइ सो तस फल चाखा।। pic.twitter.com/rWpoF9sBvY

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.