Sunday, September 22, 2024

CBI, Corruption, Delhi, INDIA, News

वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और बेटे गौरव सिंघल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिला नोटों का अंबार, अबतक 38 करोड़ कैश बरामद

CBI arrests WAPCOS ex-head Rajinder Kumar Gupta and his son in DA case, recovers Rs 38.38 crore cash

CBI arrests WAPCOS ex-head  Rajinder Kumar Gupta and his son in DA case, recovers Rs 38.38 crore cashवाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (WAPCOS)  के पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता के ठिकानों से की छापेमारी में इतना खजाना मिला है कि अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं। अभी तक कुल 38.38 करोड़ रुपए नकद बरामद किया जा चुका है। साथ में ज्वैलरी और तमाम कागजात भी हैं। सीबीआई ने राजेंद्र कुमार गुप्ता और उसके बेटे गौरव सिंगल को गिरफ्तार कर लिया है। बीती शाम को जो खबर सामने आई थी, तब तक राजेंद्र कुमार गुप्ता के 2 ठिकानों से 20 करोड़ बरामद हुए थे, लेकिन अब ये बरामदगी 38 करोड़ रुपए से ज्यादा की पहुंच चुकी है।

बीती शाम ही केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, जिसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है। सीबीआई ने बताया था कि दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर आरोपियों के आवासीय, व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान, आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, गहने और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए।

मामले की जांच जारी है। वाप्कोस लिमिटेड (WAPCOS)के पूर्व सीएमडी के खिलाफ आरोप है कि उनके पास अपने कार्यकाल (01.04.2011 से 31.03.2019) के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति थी। इसके साथ ही आरोपी ने रिटायर होने के बाद दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के नाम से एक परामर्श व्यवसाय शुरू किया। आरोपियों की कथित अचल संपत्तियों में फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियां और दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकुला, सोनीपत और चंडीगढ़ में फैले एक फार्म हाउस को भी शामिल किया गया है। इस मामले में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटा गौरव सिंगल और बहू कोमल सिंगल आरोपी हैं।

राजेंद्र कुमार गुप्ता केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली WAPCOS लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। ये एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जिसका मालिकाना हक पूरी तरह केंद्र सरकार के पास है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय इसके संचालन का काम देखता है।

वाप्कोस लिमिटेड (WAPCOS)की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में व्यवसाय और समुदाय से संबंधित पानी, बिजली और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में इंजीनियरिंग कंसल्टेशन सर्विसेज और निर्माण-कार्य का काम देखती है। राजेंद्र गुप्ता 2018 में इसके सीएमडी बनाए गए थे। सीएमडी रहते हुए उन पर करप्शन के जरिए करोड़ों की काली कमाई का आरोप लगा था।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels