उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव(UP civic polls 2023 ) के दूसरे व अंतिम चरण में 49.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। छिटपुट हंगामों और आरोप-प्रत्यारोप के अलावा सभी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। नौ मंडलों के 38 जिलों में सबसे ज्यादा मतदान कानपुर नगर जिले में हुआ। सबसे कम मतदान कानपुर देहात में हुआ। इस चरण में कुल 39146 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम व मतपेटियों में बंद हो गया है।
घटनाओं के बीच गुरुवार को दूसरे व अंतिम चरण के नगरीय निकाय चुनाव (UP civic polls )का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। मेरठ, कानपुर, बरेली व अयोध्या सहित नौ मंडलों के 38 जिलों में शाम पांच बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत पहले चरण से भी धीमी रही। सुबह 9 बजे तक मात्र 9.41 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 11 प्रतिशत पार कर गया। तीन बजे तक 40.80 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दावा किया कि सभी जगह शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ है।
नगरीय निकाय चुनाव (UP civic polls )मतदान में गाजियाबाद स्थित मोदीनगर नगर पालिका में एक निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के पक्ष में पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) से शराब बांटने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को निलंबित किया गया है। वहीं, लोनी में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। बरेली में बिना वजह मतदान केंद्रों के आसपास घूमने वाले 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने थाने ले जाकर बैठाया।
कानपुर (Kanpur ) की बिल्होर नगर पालिका परिषद के वार्ड 16, 22 और 25 में तीन मतपेटियों में पानी डाल दिया गया। इससे वहां हंगामा हुआ। कई उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर ऐसा करने का आरोप लगाया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इन तीनों वार्डों में पुनर्मतदान कराया जाएगा। शुक्रवार को ही तीनों वार्डों में दोबारा मतदान होगा। इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करने की तैयारी की जा रही है।
एटा (Etah ) में नगर पंचायत मिरहची में शांतिपूर्ण चल रही मतदान प्रक्रिया के अंतिम दौर में शाम के समय बवाल हो गया। आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी ने ब्लॉक प्रमुख सहित भाजपाइयों को पीटा। गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यही नहीं, निर्दलीय प्रत्याशी से मिलकर पुलिस पर पोलिंग डंप कराने और भाजपाइयों से अभद्रता करने का भी आरोप है। इसे लेकर शाम के समय मारहरा विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर लिया। थाना प्रभारी और निर्दलीय प्रत्याशी पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।