उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (Agra ) जिले में पैरा जंपिंग ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां 8 हजार फीट की ऊंचाई से कूदे नेवी कमांडो की मौत हो गई। नेवी कमांडो अंकुश शर्मा (Ankush Sharma )का पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में घायल कमांडो को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसा गुरुवार रात मलपुरा ड्रॉपिंग जोन (Dropping Zone) से 2 किमी दूर हुआ।आगरा में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हवाई जहाज से कूदे नेवी कमांडो अंकुश शर्मा (Ankush Sharma ) को मलपुरा जोन में लैंडिंग करनी थी। मगर, तेज हवाओं के कारण कमांडो का पैराशूट 2 किमी दूर हाईटेंशन लाइन में फंस गया।
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले नेवी कमांडो अंकुश शर्मा पैराशूट जंप की ट्रेनिंग के लिए कुछ दिन पहले ही आगरा एयरफोर्स स्टेशन आए थे। गुरुवार रात 11.30 बजे वह अंधेरे में जंप की ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। एयरफोर्स स्टेशन से हवाई जहाज में सवार होने के बाद उन्होंने मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के ऊपर छलांग लगाई थी।
घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। इसके बाद शव को उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा।
हवलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया इतनी ऊपर से गिरने के कारण नेवी कमांडो गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। हम लोगों ने कमांडो से बात भी करने की कोशिश की। लेकिन वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थे। हमें उनकी बात समझ में नहीं आ रही थी।
हम लोगों ने मदद के लिए पुलिस को फोन किया। इसी दौरान नेवी कमांडो अंकुश शर्मा (Ankush Sharma ) की जेब में रखे फोन की घंटी बजने लगी। हमने फोन उठाया। फोर्स के किसी कर्मचारी ने कमांडो को फोन किया था। हमने उन्हें घटना की जानकारी और अपनी लोकेशन बताई। कुछ ही देर में पुलिस और भारी संख्या में सेना के जवान भी वहां पहुंच गए। सेना के जवान कमांडो को अपने साथ ले गए।”
Adm R Hari Kumar #CNS & all personnel of #IndianNavy pay tribute to Ankush Sharma, Petty Officer who lost his life whilst undergoing training exercise at Agra on 11 May 23 and extend heartfelt condolences to the bereaved family. pic.twitter.com/ImKyY9RXW8
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 12, 2023
https://platform.twitter.com/widgets.js