Friday, September 20, 2024

Assembly Elections 2023, Karnataka, News

Karnataka Election Results 2023:कर्नाटक में 136 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार, भाजपा 65 पर सिमटी, प्रधानमत्री मोदी ने जीत पर कांग्रेस को दी बधाई

Congress surge topples BJP in Karnataka

 ( ) विधानसभा के 224 सीटों में से 220 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। कांग्रेस (Congress ) ने 136सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर आगे है। वहीं, भाजपा 65 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है ।

कर्नाटक में कांग्रेस (Congress ) की जीत पर   (  ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है।उन्होंने कहा “कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने राज्यपाल से समय मांगा और अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।”

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैं हार की जिम्मेदारी ले रहा हूं। उन्होंने कहा, “कर्नाटक चुनाव में हार के कई कारण हैं, राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हम हर चीज का विश्लेषण करेंगे। हम अपने सभी कमियों का भी विश्लेषण करेंगे और हम लोकसभा चुनाव में फिर से वापसी करेंगे।”

देश में राजनीतिक तौर पर अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही  कांग्रेस (Congress )के लिए कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में जीत के कई मायने हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में जेडीएस को करीब पांच फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि वही पांच फीसदी वोट कांग्रेस के पाले में गए। जिसके चलते पार्टी 2018 के आंकड़ों की तुलना में करीब 56 सीटें ज्यादा जीतने में सफल रही है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें 29 हजार 340 वोट हासिल हुए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिनकाई को 64 हजार 910 वोट हासिल हुए हैं। शेट्टार पहले भाजपा में थे, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह एक बड़ी जीत है। इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम कांग्रेस (Congress ) मुक्त भारत बनाएंगे। अब सच्चाई यह है कि यह भाजपा मुक्त दक्षिण भारत है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी लोगों को इस तरह एकजुट होना चाहिए, तभी हम युद्ध जीत सकते हैं और तभी देश को बचाया जा सकता है। यदि आप हर जगह लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं तो हमें आने वाले चुनावों में बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यह किसी की जीत नहीं है, यह राज्य की जनता की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने फैसला किया और कांग्रेस को चुना। इसलिए हमें 36 साल बाद 136 सीटें मिलीं। खरगे ने कहा कि अहंकार अधिक समय तक नहीं रहता। यह एक लोकतंत्र है और हमें लोगों की बात सुननी होगी और उन लोगों के सामने सिर झुकाना होगा जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels