Sunday, April 20, 2025

Corruption, News, Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान योजना भवन में मिला घूसखोरी और ब्लैकमनी का लॉकर,मिले 2.31 करोड़ रुपए और 1 किलो सोना,जॉइंट डायरेक्टर गिरफ़्तार

Over 2.31 crore, 1 kg gold found in basement of Yojna Bhawan in Rajasthan capital Jaipur

 (  ) के    )  में शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन Yojana Bhavan ) के सरकारी दफ्तर में बेसमेंट की आलमारी में मिले 2.31 करोड़ रुपए और 1 सोने की सिल्ली घूसखोरी की निकली। यह भ्रष्टाचार का माल DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का निकला। झोटवाड़ा में पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर के घर पर छापेमारी की और हिरासत में ले लिया गया है।

राजस्थान सरकार के योजना भवन Yojana Bhavan ) में  डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (DOIT) में वेद प्रकाश यादव जॉइंट डायरेक्टर और सिस्टम एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है। वह स्टोर इंचार्ज था। जहां आलमारी से कैश और सोना निकला। CCTV फुटेज और कर्मचारियों से कड़ाई से की गई पूछताछ के आधार पर सूटकेस का मालिक वेदप्रकाश यादव पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने यह पैसा और सोना रिश्वत से इकट्ठा करना बताया। 2 करोड़ 31 लाख से ज़्यादा कैश रुपए और 1 किलो गोल्ड की सिल्ली को उसी ने आलमारी में लॉक करके सुरक्षित रखा था।

योजना भवन Yojana Bhavan ) में वेदप्रकाश यादव का ऑफिस बेसमेंट में उस कमरे के पास ही है। जिसकी अलमारी में करोड़ों रुपए और सोना निकला। जॉइंट डायरेक्टर यादव उस अलमारी को पर्सनल लॉकर के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। सूत्र बताते हैं कि वेदप्रकाश यादव DOIT के तहत कॉन्ट्रेक्ट देने पर कमीशन खोरी के तहत मोटी घूस फर्मों से लेता था। जिसका पैसा और माल इसी अलमारी में रखता था। यहीं से पैसा निकालकर इस्तेमाल भी करता रहता था।
पिछले करीब 1 महीने के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस जांच टीम ने खंगाला, तो अलमारी से रुपए का निकालते और रखते हुआ वेदप्रकाश यादव नजर आ गया। इसके बाद जयपुर में झोटवाड़ा स्थित उसके घर पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वेदप्रकाश ने सूटकेस और उसमें निकला कैश और होल्ड अपना रिश्वत का माल होना स्वीकार लिया। फिलहाल जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कस्टडी में है।
जयपुर  ( Jaipur ) में सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 19 मई की रात 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोने की बिस्किटनुमा सिल्ली बरामद हुई थी। दो अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में इन्हें खुलवाया गया था। इनमें से एक अलमारी में ट्रॉली सूटकेस में 2000 और 500 के नोट की गड्डियां मिली थीं।  2000 रुपए के 7298 और 500 रुपए के 17107 नोट बरामद हुए थे। सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा मिला। सोने की कीमत भी करीब 62 लाख रुपए बताई जाती है। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी उमेश मिश्रा ने सबसे पहले इस चौंकाने वाले घटनाक्रम की जानकारी सीएम अशोक गहलोत को दी। फिर देर रात 11 बजे से 12 बजे प्रेसवार्ता की गई
जिसमें मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर ( Jaipur ) पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन मौजूद रहे। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक बेसमेंट में जहां से कैश और गोल्ड मिला, वहां ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन करके डिजिटलाइज़ेशन का काम किया जाता है।
सरकारी कार्यालय योजना भवन के बेसमेंट में अलमारी में रखे एक बैग में करीब 2.31 करोड़ रुपए और 1 किलो सोने का बिस्किट मिला है। पुलिस ने इन नोटों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। विभाग के करीब 7-8 लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत… pic.twitter.com/jk2eQjRMGT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.