Friday, September 20, 2024

City Beats, News, Uttar Pradesh

Hindi Journalism Day: चुनौतियों से जूझ सच उजागर करने वाली हिंदी पत्रकारिता में नयी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह सके इसकी चिंता करने की ज़रूरत: प्रोफेसर आशु रानी

Imperative to think about the future of the coming generations in Hindi journalism Professor Ashu Rani
Imperative to think about the future of the coming generations in Hindi journalism Professor Ashu Raniहिंदी पत्रकारिता दिवस(Hindi Journalism Day) मंगलवार को प्रेस क्लब आफ और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा )के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह होटल पीएल पैलेस, में किया गया। इसमें हिंदी पत्रकारों को नमन, वंदन और अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता पर कितने भी संकट के बादल क्यों ने छाएं, लेकिन वह अक्षुण्ण रहेगी।इस दौर में रोज नए बदलाव होंगे लेकिन हिंदी पत्रकारिता की विश्वसनीयता सदैव कायम रहेगी।
   की कुलपति  प्रोफेसर आशु रानी  (Prof. Ashu Rani)ने कहा कि हिंदी के पत्रकार आज भी चुनौतियों से जूझते हुए सच्चाई को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र की चिंता की और आज भी कर रहे हैं उनकी सुख सुविधाओं के लिए भी हर किसी को ध्यान देना चाहिए तभी नई पीढ़ी का भविष्य पत्रकारिता क्षेत्रों में सुरक्षित रह सकेगा
मुख्य वक्ता विचारक डा.सीपी राय ने कहा कि हिंदी पत्रकारों ने आजादी से पहले भी संघर्ष किया और उसके बाद भी अब इंटरनेट मीडिया आने से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया एक ताकत के रूप में उभर कर आई हे, उसने विश्वास भी जीता है। समय की जरूरत है दोनों पत्रकार एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करें।
 डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आईटीएचएम के  विभागाध्यक्ष प्रो.लवकुश मिश्रा ने  कहा कि पत्रकारिता एक गंगा की तरह है। जिस प्रकार गंगा में सदैव गतिशील रहती है उसी प्रकार पत्रकार भी हमेशा गतिशील है। पहले केवल पंडित जी पुरोहित हुआ करते थे, पत्रकारों को भी मैं पुरोहित मानता हूं क्योंकि पुरोहित का अर्थ होता है जो राष्ट्र व समाज की रक्षा करें।
होम्योपैथिक चिकित्सक डा.पार्थ सारथी शर्मा ने कहा कि सरकारों को भी पत्रकारों के योगदान को समझते हुए उनकी सुख, सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
Hindi Journalism Dayप्रेस क्लब ऑफ आगरा के अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों एवम आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
क्लब के सचिव संजय तिवारी ने हिंदी पत्रकारिता के विभिन्न चरणों के विषय में चर्चा की।समारोह में कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों स्व.विजय शर्मा, स्व.पंकज कुलश्रेष्ठ, स्व.अजय शर्मा, स्व.अमी आधार निडर, स्वर्गीय ब्रजेंद्र पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री, सचिव संजय तिवारी, कार्यक्रम संयोजक विवेक कुमार जैन, उपाध्यक्ष विनीत जैन, उप सचिव शोभित चतुर्वेदी, सदस्य अरुण रावत ,रिंकी उपाध्याय, प्रिया जैन, संजय सिंह , अजेंद्र चौहान, आदर्श नंदन ,ध्रुव जैन,विजय बघेल ,पंकज गुप्ता,समीर चतुर्वेदी,हरिओम रावत, सुनीत कुलश्रेष्ठ,शरद यादव, मुकेश गुप्ता, अजय शर्मा,बृजेश शर्मा,अजहर उमरी, दानिश उमरी, खाबर हाशमी, यू.के.शर्मा , राजकुमार तिवारी, कपिल अग्रवाल, मनोज , मनीष तिवारी,शरद गुप्ताने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक विवेक कुमार जैन ने किया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस(Hindi Journalism Day) पर  पत्रकारिता की विशिष्ट सेवा करने पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। स्व.कृष्ण दत्त पालीवाल स्मृति सम्मान दुर्गविजय सिंह दीप, स्व.डोरीलाल अग्रवाल स्मृति सम्मान दिनेश सन्यासी, स्व.मुरारीलाल माहेश्वरी सम्मान फतेहपुर सीकरी के राजेंद्र शुक्ला, स्व.रोशनलाल गुप्त करुणेश स्मृति सम्मान अनिल शुक्ला, स्व.हरीशंकर वार्ष्णेय सम्मान स्नेही किंथ, डॉ प्रणवीर सिंह चौहान स्मृति समान बृज खंडेलवाल प्रदान किया गया। इनके अलावा विनोद भारद्वाज, आनंद शर्मा, राजीव सक्सेना , ओम ठाकुर पार्षद शरद चौहान , आशीष पाराशर, भुवनेंद्र वार्ष्णेय, नीतेश शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया।
Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com