Monday, April 21, 2025

Bollywood, INDIA, Maharashtra, News

Maharashtra:फिल्म अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन, अमिताभ-धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन मां बन कई बार जीता दिल

Veteran actress Sulochana, who typified the Bollywood ‘mother’, passes away at 94

 ( की ‘मां’ का प्रतीक रहीं दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। कुछ महीनों पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गई थी।

इसके बाद एक बार फिर से उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें मुंबई के सुश्रृषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 4 जून को उन्होंने अंतिम सांसें लीं। सोमवार को प्रभादेवी स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। फिर शिवाजी पार्क स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुलोचना (Sulochana Latkar)को धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की मां कहा जाता था। दरअसल उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वह ज्यादातर दोनों की मां के रोल में नजर आई थीं। सुलोचना लाटकर ने हिंदी  मराठी फिल्मों में काम किया था।

अभिनेत्री सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar)बाद के वर्षों में वे हिंदी सिनेमा में स्टार्स की मां का किरदार निभाती दिखी थीं। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘रेशमा और शेरा’, ‘मजबूर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

सुलोचना (Sulochana Latkar)1940 से दशक से फिल्मों में सक्रिय हुईं और 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ये मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रही हैं। उनकी मशहूर मराठी फिल्मों में ‘मराठा तितुका मेलवावा’, ‘मोलकरीण’, ‘बाला जो रे’, ‘सांगते ऐका’, ‘ससुरवास’, ‘वाहिनी ची बंगद्या’ शामिल हैं। मराठी फिल्मों के अलावा हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई थी। इन्होंने देवआनंद और धर्मेन्द्र से लेकर राजेश खन्ना तक बड़े सितारों के साथ काम किया था। बाद के वर्षों में वे हिंदी सिनेमा में स्टार्स की मां का किरदार निभाती दिखी थीं। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘रेशमा और शेरा’, ‘मजबूर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.