असम (Assam) में कामाख्या-ग्वालापारा टाउन सेक्शन के शिंगरा स्टेशन पर बुधवार को कोयला लदी मालगाड़ी ( Goods Train ) के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना पूर्वोत्तर सीमा रेल के रंगिया मंडल के अंतर्गत हुई। बताया जा रहा है कि इंजन छह-सात डिब्बों के साथ ही कई मीटर दूर तक चलता रहा। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द या मार्ग परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी ( Goods Train ) से कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से लगभग 15 से 16 पूरी तरह से अलग हो गए और अलग हो गए। हादसे के वक्त ट्रेन कोयले की ढुलाई कर रही थी। घटना के बाद ट्रेन का इंजन केवल छह-सात डिब्बों के साथ लगभग 200 मीटर आगे चलती रही। ट्रेन में कुल 60 बोगियां थीं।
उल्लेखनीय है कि तीन जून को कोकराझार रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन का इंजन और दो अन्य बोगियां शेष आठ बोगियों से अलग हो गईं थी और करीब 600 मीटर तक चलती रहीं। गनीमत रही कि ट्रेन की गति धीमी होने और यात्रियों के नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया था।
रद्द ट्रेने : ट्रेन संख्या 15602 गुवाहाटी-धुबड़ी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 05020 गुवाहाटी-मेंदीपथार स्पेशल और ट्रेन संख्या 07524 गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव डेमू स्पेशल 07 जून 2023 को रद्द कर दी गई।