Friday, September 20, 2024

Business, INDIA, News

चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी की भारतीय बाजार में साख बढ़ाने वाले सीईओ माधव सेठ ने छोड़ी कंपनी,ट्विटर पर साझा की “मन की बात “

Chinese smartphone company Realme CEO Madhav Seth resigns, tweets about reasons

 ( ) की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ( Realme )के कारोबार एवं कॉर्पोरेट रणनीति (वैश्विक) के सीईओ  माधव सेठ(  Madhav Sheth) ने बुधवार को कंपनी को अलविदा कह दिया। अग्रणी टेक्नोलॉजी ब्रांड से पांच साल तक जुड़े रहने के बाद वह अब नए मुकाम की ओर बढ़ेंगे। रियलमी के फाउंडर स्काई ली अब मार्केट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

माधव सेठ (  Madhav Sheth) ने कंपनी को गुडबाय बोलते हुए उन्होंने ट्विटर पर अपना संदेश साझा किया है। माधव सेठ वही व्यक्ति हैं जो सीईओ के रूप भारतीय बाजार में  लिए कई बड़े इनोवेटिव आइडियाज लेकर आए। अपने ट्विटर हैंड पर सेठ ने लिखा है कि उन्होंने रियलमी इंडिया को गुडबाय कर दिया है। उन्होंने इसके साथ ही एक लंबी-चौड़ी चिट्टी में रियलमी में अपने पांच साल के सफर के बारे में भी बताया है।

माधव सेठ (  Madhav Sheth) ने पोस्ट में लिखा, ‘विदा लेना काफी मुश्किल काम है।’ लेकिन मुझे लगा कि रियलमी को पांच साल देने के बाद अब मुझे एक नई यात्रा की शुरुआती करनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि रियलमी मेरी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। ऑर्गेनाइजेशन से पहले ये ब्रांड एक मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ये मेरा घर, पैशन और पर्पस है। मुझे बहुत गर्व है कि इन 5 सालों में मैं और मेरी टीम रियलमी ब्रांड को इस ऊंचाई पर लेकर आए।” उन्होंने लिखा कि यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि रियलमी ब्रांड ने मुझे क्या दिया। इस ब्रांड के साथ मैंने काफी अच्छे लम्हे गुजारे।

माधव सेठ (  Madhav Sheth) ने रियलमी में अपने सफर को याद करते हुए बताया कि हमने सबसे पहला स्मार्टफोन एक यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया था। उसके बाद रियलमी ने 50 मिलियन प्रोडक्ट सेल के साथ स्मार्टफोन के बाजार में मजबूत पकड़ बनायी है। रियलमी ने देश के स्मार्टफोन मार्केट बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान रियलमी क्वालिटी के मामले में देश का नंबर वन स्मार्टफोन बना। सेठ ने कहा, “स्मार्टफोन को भारत में बनाने का भी लक्ष्य भी हासिल किया गया। कंपनी ने अपने 5G स्मार्टफोन्स भी बाजार में उतार दिए हैं।

Goodbye can be disheartening, but world is too small until we meet again.

Farewell for now, but our paths may cross again soon, and that’s something to look forward to building a better and bigger me. #Goodbye #UntilWeMeetAgain pic.twitter.com/sXSG06DFIR

— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) June 14, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels